'सजावट का सामान..' जब Zeenat Aman ने उठाई थी हक की आवाज, बताया कैसी थी एक्ट्रेसेज की हालत?
वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने बेबाक अंदाज के लिए शुरुआत से काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों की हालत पर चर्चा की और बतौर एक्ट्रेस अपने हक के बारे में बात करती दिख रही हैं।।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।70s से लेकर 80s के दशक में सिनेमा जगत में लीड सुपरस्टार के तौर पर अपनी धाक जमाने वालीं अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) को भला कौन नहीं जानता। पर्दे पर कमाल की एक्टिंग और रियल लाइफ में बेबाक अंदाज के लिए वह हमेशा से चर्चा में बनी रही हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर जीनत का एक अनसीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज की हालत को लेकर खुलकर बात करती हुईं नजर आ रही हैं। उस दौरान उन्होंने बताया था कि अभिनेत्रियों को सजावट का सामान समझा जाता है। आइए जानते हैं कि जीनत अमान ने अपने बयान में और क्या-क्या कहा।
जीनत अमान का बेबाक बयान
लावारिस मूवी एक्ट्रेस जीनत अमान के जिस इंटरव्यू के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के पत्रकार केड एडम्स को दिया था। ये बातचीत फिल्म कुर्बानी के सेट पर हुई थी, जब जीनत अपने करियर के पीक पर पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें- तीन महीने तक सिनेमा हॉल से नहीं उतरी थी Vinod Khanna की ये फिल्म, अमिताभ बच्चन का स्टारडम भी था खतरे में
द थर्ड आई इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस पुरानी इंटरव्यू के क्लिप में जीनत अमान ये कहते हुईं नजर आ रही हैं- 90 परसेंट एक्ट्रेस को यहां सिर्फ और सिर्फ सजावट और दिखावट का सामान समझकर रोल दिए जाते हैं। ताकि वह लीड एक्टर के इर्द-गिर्द घूम सके, गाना गा सके और डांस कर सके। लेकिन हम एक्ट्रेसेज को भी अपने हक की आवाज उठानी चाहिए। हमें भी अच्छे रोल मिलने चाहिए, हम भी अपने तौर तरीकों से काम कर सकें, जिन फिल्मों को हमें नहीं करना है तो उनके लिए सीधा मना कर सकें। इन सबको लेकर हम भी बदलाव चाहते हैं।
इस तरह से जीनत अमान ने सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों के हक को लेकर खुलकर बात की थी। आज 40 दशक बाद जीनत के इस बयान पर अमल दिखता है, क्योंकि अब एक्ट्रेसेज अपनी मर्जी से काम करती हैं और फिल्में चुनती हैं।
इस सीरीज में नजर आई थीं जीनत
वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में ओटीटी के जरिए सिनेमा जगत में कमबैक किया था। वह अभिनेता ईशान खट्टर की वेब सीरीज द रॉयल्स में अहम किरदार निभाती हुईं नजर आई। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। आने वाले समय में वह इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।