Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bengal Files Trailer: रोगटें खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर, विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म पर मचा बवाल

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files Trailer) रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म विवेक की ‘फाइल्स’ फ्रेंचाइजी का अगला चैप्टर है। इसमें बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार की कहानी दिखानी की कोशिश की गई है। मूवी के ट्रेलर लॉन्च के समय विवाद हो गया और इसके लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी।

    Hero Image
    बंगाल फाइल्स का एक विवादित सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) के निर्माताओं ने 16 अगस्त तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म पश्चिम बंगाल की हिंसक राजनीति के अतीत पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मूवी की कहानी?

    इस बार कहानी बंगाल के विभाजन से जुड़ी त्रासदी पर आधारित है, जिसमें हिंदुओं के नरसंहार को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ट्रेलर में एक प्रभावशाली क्षण है जहाँ एक आवाज़ कहती है, "ये पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलता है, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का।" फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती,पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अनुपम खेर को महात्मा गांधी के रोल में देखा जा सकता है जोकि काफी दमदार किरदार लग रहा है। इसके अलावा टीवी शो अनुपमा से पहचान बनाने वाली मदालसा शर्मा और गदर 2 फेम सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Pallavi Joshi को सेट पर डायरेक्टर ने मारा था जोरदार तमाचा, कैमरे के सामने फूट-फूटकर को रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

     विवेक अग्निहोत्री हैं फिल्म के निर्माता

    ट्रेलर के अंत में एक आवाज आती है,"क्यों आज़ादी के 80 साल बाद भी हम उसी सांप्रदायिक राजनीति से लड़ रहे हैं? क्या हम आज़ाद हैं?"द बंगाल फाइल्स विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभिषेक अग्रवाल,पल्लवी जोशी और विवेक इसके निर्माता हैं। यह विवेक की फाइल्स ट्रायलजी का एक हिस्सा है जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसी मूवीज शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    राष्ट्र को तैयार रहना चाहिए - विवेक

    ट्रेलर के तुरंत बाद विवेक अग्निहोत्री ने कहा,"द बंगाल फाइल्स एक वेक-अप कॉल है...एक दहाड़ है कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे। हमने हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी के चित्रण में प्रामाणिकता लाने के लिए कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया और आप ट्रेलर में इसकी झलक देखेंगे। राष्ट्र को तैयार रहना चाहिए... क्योंकि अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई, तो बंगाल आपको परेशान करेगा।"

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम एक होटल में रखा गया था। लॉन्च के दौरान वहां पर काफी बवाल भी हुआ। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- The Bengal Files First Review: प्री-रिलीज में द बंगाल फाइल्स के लिए बजीं तालियां, मूवी देख दर्शकों का सहमा दिल