Pallavi Joshi को सेट पर डायरेक्टर ने मारा था जोरदार तमाचा, कैमरे के सामने फूट-फूटकर को रो पड़ी थीं एक्ट्रेस
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) जल्द ही द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में पल्लवी ने रिवील किया है कि कैसे सेट पर एक डायरेक्टर ने उन्हें जोरदार तमाचा मार दिया था जिससे उनके पिता भी हैरान रह गए थे। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पल्लवी जोशी सालों से फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं और उनके अभिनय की हर कोई तारीफ करता है। बड़े पर्दे पर उम्दा अदाकारी दिखाने वालीं पल्लवी ने हाल ही में एक फिल्म के सेट से एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें सेट पर ही तमाचा मार दिया था।
बात साल 1973 की है, जब पल्लवी जोशी अपनी पहली फिल्म नाग मेरे साथी (Naag Mere Saathi) की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर शांतिलाल जोशी थे जो पल्लवी के पिता के अच्छे दोस्त थे। फिल्म में सचिन और सारिका मुख्य भूमिका निभा रहे थे और उस वक्त चार साल की पल्लवी यंग सारिका का किरदार निभा रही थीं।
एक सीन पर जोर-जोर से हंस रही थीं पल्लवी
इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त शांतिलाल ने पल्लवी को थप्पड़ मार दिया था। इसकी वजह बताते हुए फ्राइडे टॉकीज में पल्लवी ने कहा, "उन्होंने मुझे वो सीन सुनाया। उन्होंने कहा, 'तुम्हें नाग देवता की पूजा करनी है और फिर अपना चेहरा पकड़कर रोना है।' उस वक्त मैं चार साल की थी और यह सीन मुझे बहुत फनी लगा। उन्होंने कई टेक लिए, लेकिन मैं हंसती रही।"
यह भी पढ़ें- Pallavi Joshi पति Vivek Agnihotri के साथ पांचवी फिल्म की कर रही तैयारी, Kashmir Files से मिली थी शोहरत
Photo Credit - X
डायरेक्टर ने सबके सामने पल्लवी को मारा थप्पड़
पल्लवी जोशी ने आगे कहा, "फिर शांतिलाल ने मेरे पापा से मुझे थप्पड़ मारने को कहा। मेरे पापा ने मना कर दिया, लेकिन कैमरे के पीछे से मुझ पर गुस्सा होने का नाटक किया। मुझे लगा कि वो बस नाटक कर रहे हैं और मैं और जोर से हंसी। कई असफल टेक के बाद शांतिलाल अपना आपा खो बैठे, मेरे पास आए और मुझे थप्पड़ मार दिया।"
इस बात पर अड़ गई थीं एक्ट्रेस
पल्लवी ने बताया, "कैमरा चल रहा था। मैं सदमे में थी। मैं सिर्फ चार साल की थी। इससे पहले किसी ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा था। मेरा इगो हर्ट हुआ था, 'पूरी यूनिट के सामने मुझे कैसे मार दिया?' मैं बेकाबू होकर रो पड़ी। शॉट के बाद मैं खड़ी हुई और चिल्लाई, 'मुझे इस फिल्म की शूटिंग नहीं करनी।' मेरे पिता चौंक गए और बोले, 'तुम मेरी बेटी को थप्पड़ कैसे मार सकते हो?' शांतिलाल ने पैक-अप बुला लिया। मैं जिद पर अड़ी रही, मैं दोबारा शूटिंग नहीं करूंगी।"
Photo Credit - X
पल्लवी जोशी ने बताया कि कई दिनों तक शांतिलाल ने उनके पिता को फोन करके उन्हें शूटिंग पर नहीं बुलाया जिससे उनके पिता परेशान हो गए थे। मगर वह बस पल्लवी के शांत होने का इंतजार कर रहे थे और जब सब सुलझ गया था और फिर से शूटिंग शुरू हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।