Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bengal Files First Review: प्री-रिलीज में द बंगाल फाइल्स के लिए बजीं तालियां, मूवी देख दर्शकों का सहमा दिल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:13 AM (IST)

    The Bengal Files First Review विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स को भारतीय सिनेमाघरों में उतारने से पहले विदेश में इसे प्री-रिलीज किया गया। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दर्शक बता रहे हैं कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    द बंगाल फाइल्स का पहला रिव्यू आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स न्यू जर्सी में प्री-रिलीज हुई। द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स के बाद यह फाइल्स ट्रिलॉजी की तीसरी और आखिरी कड़ी है जो आधुनिक भारतीय इतिहास के एक और अनसुने अध्याय को उजागर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द बंगाल फाइल्स को न्यू जर्सी में 19 जुलाई 2025 को एक स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसने दर्शकों को उत्साह से भर दिया। फिल्म को सिनेमाघरों में उतरने में अभी समय है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है। चलिए आपको बताते हैं कि दर्शकों ने इस फिल्म के बारे में क्या कहा है।

    विदेश में प्री-रिलीज हुई द बंगाल फाइल्स

    न्यू जर्सी के उत्तरी ब्रंसविक में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वे थिएटर में ताली बजाने पर मजबूर हो गए। निर्देशक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग तालियां बजा रहे हैं और फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बंगाल एक दूसरा कश्मीर...' The Bengal Files का टीजर हुआ आउट, खौफनाक कहानी दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री

    द बंगाल फाइल्स का रिव्यू

    एक ने इस फिल्म को हॉन्टिंग मूवी बताया तो किसी ने कहा कि यह आंख खोलने वाली मूवी है। एक ने कहा कि उनके पास कोई शब्द नहीं है। वह स्पीचलेस हैं और अभी भी कांप रहे हैं। एक ने कहा कि वह एक सेकंड के लिए वहां से निकल गए ताकि वह अपने इमोशन को कंट्रोल कर सके। एक ने कहा, "यह वेकअप कॉल है। अगर हम नहीं जागे तो बंगाल चला जाएगा। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि यह फिल्म देखें।" एक ने कहा कि यह उन्हें अभी भी परेशान कर रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

    क्या है द बंगाल फाइल्स की कहानी?

    विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा, विशेष रूप से 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखली दंगों पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों मं 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- The Bengal Files को लेकर बवाल, तृणमूल ने जताई कड़ी नाराजगी; कहा- हिम्मत है तो 'द गोधरा फाइल्स' बनाकर दिखाएं

    comedy show banner
    comedy show banner