'बंगाल एक दूसरा कश्मीर...' The Bengal Files का टीजर हुआ आउट, खौफनाक कहानी दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का नाम बदला गया है। अब नए नाम के साथ द बंगाल फाइल्स का टीजर (The Bengal Files Teaser) जारी किया जा चुका है। टीजर में एक कश्मीरी पंडित बंगाल को दूसरा कश्मीर बताता है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिला है और फिल्म कब रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स के लिए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम बदलने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे थे। पहले फिल्म का नाम द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर था, लेकिन फिल्म की कहानी बंगाल पर आधारित थी और इस वजह से इसका नाम बदलकर द बंगाल फाइल्स कर दिया गया। नए नाम के साथ अब इसका नया टीजर रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ देखने को मिला है।
द बंगाल फाइल्स का टीजर हुआ आउट
द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री को इस तरह के कई अन्य विषयों पर फिल्में बनाने का मौका मिला। अब वह एक बार फिर इतिहास के कुछ दर्दनाक दृश्य को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी कर चुके हैं। फिल्म का नाम द बंगाल फाइल्स है और इसके बारे में बीते कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही है।
फिल्म के टीजर की शुरुआत एक दिलचस्प आवाज के साथ होती है। इसमें कहा गया है कि मैं एक कश्मीरी पंडित हूं और यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल भी दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है। इसके बाद दिखाए गए सीन्स दिल दहलाने वाले हैं। बंगाल की सांप्रदायिक राजनीति की झलक भी टीजर में देखने को मिली। फिल्म का एक किरदार आजादी के 80 साल बाद भी आजादी के मतलब पर सवाल खड़ा करता है। द बंगाल फाइल्स का टीजर आपको इमोशनल भी कर सकता है। यूट्यूब पर आते ही टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है।
ये भी पढ़ें- 'देश में किस तरह की चीजें...' The Delhi Files में दिखाया जाएगा CAA-NRC का मुद्दा? Pallavi Joshi ने किया खुलासा
कब रिलीज होगी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म?
द बंगाल फाइल्स का टीजर देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी इसे लेकर दी है। ज्यादातर लोगों को टीजर भावनात्मक लग रहा है। मेकर्स ने इसके टीजर को दमदार लाइन के साथ जारी किया है। उन्होंने लिखा कि 'अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई थी, तो बंगाल आपको परेशान करेगा।'
.jpg)
Photo Credit- IMDb
विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर इतिहास दिखाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की तैयारी कर चुके हैं। द बंगाल फाइल्स का टीजर देखकर लग रहा है कि इसकी कहानी में भी द कश्मीर फाइल्स की तरह दर्द देखने को मिलेगा। रिलीज डेट की बात करें, तो मूवी को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। शीर्षक बदलने के बाद यह फिल्म और ज्यादा चर्चा में आ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।