The Bengal Files को लेकर बवाल, तृणमूल ने जताई कड़ी नाराजगी; कहा- हिम्मत है तो 'द गोधरा फाइल्स' बनाकर दिखाएं
द बंगाल फाइल्स को लेकर राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हिम्मत है तो द गोधरा फाइल्स बनाकर दिखाएं। बता दे द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने बंगाल की स्थिति पर यह फिल्म बनाने का एलान किया है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता आकर यहां के हालात पर 'द बंगाल फाइल्स' नामक फिल्म बनाने की घोषणा करने के साथ ही इसे लेकर सियासी बवाल मच गया है। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए विवेक अग्निहोत्री से कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो 'द गोधरा फाइल्स' बनाकर दिखाएं।
अनुपम खेर से मिले सुवेंदु अधिकारी
इसी बीच भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता आए बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की और उनसे 'द बंगाल फाइल्स' नामक फिल्म बनाने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि अनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
'बंगाल में बढ़ रही देशविरोधी गतिविधियां'
सुवेंदु ने सोमवार को विधानसभा में भी कहा कि बंगाल में देशविरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं। रोहिंग्या शरण ले रहे हैं और ममता बनर्जी इसका समर्थन कर रही हैं। वे बीएसएफ को अपना काम करने से रोक रही हैं। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जो कहा है कि बंगाल 'दूसरा कश्मीर फाइल्स' है, वह सही है। हम चाहते हैं कि दूसरी कश्मीर फाइल बंगाल पर बने।
'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर बनेगी 'द बंगाल फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि वे 'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर 'द बंगाल फाइल्स' बनाएंगे। उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में नाकाम रही हैं। मैं बंगाल की वास्तविक स्थिति को उजागर करने के लिए 'द बंगाल फाइल्स' बनाऊंगा। बंगाल में तीन-चार सौ मिनी कश्मीर हैं। मैं हर किसी को बंगाल की कहानी बताना चाहता हूं।''
''विवेक अग्निहोत्री कौन हैं?''
इस पर तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गुजरात जाएं और 'द गोधरा फाइल्स' बनाकर दिखाएं। कुणाल ने कहा, ''विवेक अग्निहोत्री कौन हैं? वह बंगाल आकर यहां के लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। सारे देश के लोग जानते हैं कि वे किनके लिए काम करते हैं और किनके इशारों पर काम करते हैं। अगर कलाकार हैं तो अपनी कला के लिए सम्मान प्राप्त करें। अगर कोई भाजपा का दलाल बनेगा तो उसे कोई सम्मान नहीं मिलेगा।''
''अगर दम है तो गुजरात जाइए''
कुणाल घोष ने कहा, ''आप 'द बंगाल फाइल्स बनाने की बात कर रहे हैं। अगर दम है तो गुजरात जाइए और 'द गोधरा फाइल्स' बनाइए। अगर बंगाल फाइल्स बनानी ही है तो उसमें ममता सरकार की कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, रूपश्री, युवश्री योजनाओं की सफलताओं को आदि दिखाएं, जिनकी केंद्र सरकार द्वारा भी सराहना की गई है।
'कोलकाता में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं'
वहीं बंगाल के मंत्री शोभननदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह एक फर्जी टिप्पणी है। कोलकाता को केंद्र ने सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया है। कोलकाता में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। क्या बंगाल में सर्जिकल स्ट्राइक होता है?
सच्चाई और सम्मान की भावना से आती है हिम्मत : अनुपम खेर
बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''हिम्मत सच्चाई और सम्मान की भावना से आती है। मैं एक आजाद देश में पैदा हुआ हूं। पिछले 38 वर्षों में मैंने 534 फिल्मों में काम किया है। शिमला से चंडीगढ़ और वहां से मुंबई तक की लंबी यात्रा रही है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।