The Bads Of Bollywood: डैपर लुक में दिखे लॉर्ड बॉबी, मैनेजर ने छीनी हीरोइन की लाइमलाइट; कास्ट के स्टाइलिश लुक
The Bads Of Bollywood Cast Stylish Looks आर्यन खान की हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर वेब सीरीज की पूरी कास्ट पहुंची थी। सभी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। इस मौके पर किसका लुक बेहतरीन और किसका लुक फीका रहा चलिए देखते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुहाना खान के बाद उनके बड़े भाई आर्यन का भी ग्रैंड लॉन्च फिल्मी दुनिया में हो चुका है। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर डायरेक्टर ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में शाह रुख खान ने इसका प्रीमियर रखा, जहां काजोल से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, श्लोका मेहता, आकाश अंबानी, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया सहित कई बड़े सितारे बिल्कुल स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। हालांकि, इस शाम सबसे ज्यादा चर्चा में रही 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टारकास्ट, जहां निर्देशक आर्यन खान हमेशा की तरह हैंडसम लगे, तो वहीं लॉर्ड बॉबी तो इस महफिल की जान ही बन गए। किसके लुक ने किया इम्प्रेस और किसका लुक रहा एवरेज नीचे देखते हैं।
परवेज और आसमान पर भारी पड़े अजय तलवार
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में राघव जुयाल (परवेज) के किरदार को टिपिकल टपोरी और स्टाइलिश दिखाया गया है, ऐसा ही कुछ प्रीमियर पर भी दिखा। इस मौके पर राघव व्हाइट रंग के सूट के साथ ब्लैक पैंट और बो टाई में काफी स्मार्ट लग रहे थे। उनका लुक बहुत अट्रेक्टिव तो नहीं, लेकिन डिसेंट जरूर था।
यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood: इन 5 वजहों से बिल्कुल भी मिस ना करें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज, मनोरंजन का है फुल डोज
फिल्म में उनके दोस्त और इस सीरीज के मुख्य अभिनेता लक्ष्य लालवानी प्रीमियर पर वेलवेट के सूट-बूट में दिखे। हालांकि, इस मौके पर लीड एक्टर लक्ष्य और राघव दोनों पर भारी पड़े अजय तलवार का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल, जो इस मौके व्हाइट रंग की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और कोट पर ब्रोच लगाए काफी डैपर और हैंडसम लग रहे थे।
फैशन में हीरोइन से आगे निकलीं मैनेजर
बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आन्या सिंह को भले ही हीरोइन का रोल न मिला हो, लेकिन इस प्रीमियर पर वह सीरीज की लीड एक्ट्रेस सहर बम्बा को फैशन में पीछे छोड़ती हुई नजर आईं। सीरीज में आसमान की मैनेजर 'सान्या' का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस इस मौके पर सिल्वर रंग की डीपनेक शिमरी ड्रेस में दिखीं, जो थोड़ी जालीदार थी, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थीं।
उनके सामने लीड एक्ट्रेस सहर बम्बा क्रीम रंग की शीशे लगी ड्रेस में दिखीं, जिसकी बाजू अम्ब्रेला कट की थी। उनकी इस ड्रेस के साथ लगी सफेद रंग की बाजू उनके ड्रेस के लुक को बिगाड़ रही हैं।
मोना से गौतमी तक इन सितारों का दिखा स्टाइलिश लुक
बैड्स ऑफ बॉलीवुड के मेन लीड्स एक्टर के अलावा मोना सिंह यहां क्रीम रंग की साड़ी में दिखाई दी, जिस पर ब्राउन रंग से फ्लावर बने हुए थे। उनकी साड़ी तो ब्यूटीफुल हो सकती थी, अगर उसमें वह बैल्ट न लगाती। इसके अलावा राम कपूर की वाइफ गौतमी की ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी। हालांकि, उस पर लगा फ्लावर चेहरे को ओवरशैडो कर रहा था।
मनोज पाहवा सिंपल व्हाइट कुर्ते पायजामे के साथ ब्लैक हाफ जैकेट में काफी जंच रहे थे। वह इस मौके पर पत्नी सीमा के साथ पहुंचे थे। लंबे समय बाद बॉलीवुड में लौटे रजत बेदी पहले की ही तरह ब्लैक रंग के सूट-बूट में स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे थे।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड की फुलफॉर्म की बात करें तो इसे 'बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' बताया जा रहा है। इस सीरीज में टोटल 7 एपिसोड है और हर एपिसोड 40 मिनट से ऊपर का है। 18 सितंबर को रिलीज सीरीज को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।