Va Va Voom Song: 'द आर्चीज' के नए गाने में दिखी SRK की झलक, अगस्त्य-सुहाना-खुशी की केमिस्ट्री ने जीता दिल
The Archies Song Va Va Voom OUT मोस्ट अवेटेड फिल्म द अर्चीज का नया गाना वा वा वूम रिलीज हो चुका है। सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया है। इस गाने में शाह रुख खान की झलक दिखाई दी। फिल्म का नया गाना परफेक्ट डांस नंबर है जो आपको पैर थिरकाने पर मजबूर कर देगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Archies Song Va Va Voom Release: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) रिलीज के लिए एकदम तैयार है। कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'सुनो' रिलीज हुआ था। अब मूवी का नया गाना आउट हो गया है, जिसे देख आपको यकीनन शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की याद आ जाएगी।
रिलीज हुआ द आर्चीज का नया गाना
'द आर्चीज' का नया गाना 'वा वा वूम' परफेक्ट डांस नंबर है, जिसकी धुन पर आप अपने पैर थिरकाने पर मजबूर हो जाएंगे। 3 नवंबर 2023 को रिलीज हुए इस गाने की लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखी है और कंपोज शंकर एहसास लॉय ने किया है। इस गाने में तेजस ने अपनी आवाज दी है। इस मजेदार गाने में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर ने ध्यान खींचा है।
वा वा वूम के गाने पर थिरके सुहाना, अगस्त्य और खुशी
'वा वा वूम' गाने की शुरुआत अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) से होती है, जो हाथ में गिटार लिए गाना गाते हैं और महफिल में चार-चांद लगाते हैं। फिर नी लेंथ ड्रेस में सुहाना खान और खुशी कपूर की एंट्री होती है। अगस्त्य, सुहाना और खुशी बाकी स्टार्स के साथ दमदार डांस से पार्टी में रंग जमाते हैं।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan: ‘द आर्चीज’ की टीम के साथ कॉफी विद करण में डेब्यू करेंगी सुहाना खान, भाई के ड्रग केस पर करेंगी बात?
शाह रुख खान का स्टेप करते दिखे अगस्त्य
'वा वा वूम' गाना इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि इस गाने का एक स्टेप शाह रुख खान का याद दिलाता है। अगस्त्य नंदा गाने की शुरुआत में घुटने पर बैठकर शाह रुख खान का एक सिग्नेचर पोज रिक्रिएट करते दिखे, जो 'बादशाह' की फिल्म 'मैं हूं ना' के 'गोरी गोरी' सॉन्ग का है।
कब रिलीज होगी द आर्चीज?
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'द आर्चीज' एक कॉमिक बुक पर निर्धारित फिल्म है। इस फिल्म से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। मूवी में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा जैसे सितारे भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 से स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।