Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepotism से डील करने के लिए जोया अख्तर ने दी सुहाना- खुशी को ट्रेनिंग? बताया कैसे देना है मुंह तोड़ जवाब

    The Archies बॉलीवुड में जाह्नवी - सारा और अनन्या के बाद अब जल्द ही जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में जोया ने बताया कि नेपोटिज्म से डील करने के लिए उन्होंने कैसे किड्स को तैयार किया।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 21 Jun 2023 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    The Archies Director Zoya Akhtar Train Suhana Khan Khushi Kapoor and Agastya Nanda to Deal With Nepotism/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेपोटिज्म का मुद्दा बॉलीवुड में पिछले काफी सालों से गरमाया हुआ है। जब से करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कंगना रनोट ने नेपोटिज्म पर बात की है, तब से ही अक्सर स्टार किड्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी हो या फिर सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जो बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू करने के साथ ही नेपोटिज्म को लेकर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं।

    अब जल्द ही जोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज' से सुहाना खान से लेकर अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर कई स्टार किड्स एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने जा रहा है। ऐसे में निर्देशक जोया अख्तर ने बताया कि नेपोटिज्म के डिबेट के बीच उन्होंने इन किड्स को कैसे चीजों को संभालने की ट्रेनिंग दी।

    हम सब आगे बढ़ना चाहते हैं और सपने पूरा करना चाहते हैं

    जब भी कोई स्टार किड्स बॉलीवुड में आया है, तब-तब नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया है। ऐसे में हाल ही में जब जोया अख्तर से ये पूछा गया कि उन्होंने अपनी 'द आर्चीज' की टीम को किस तरह से ट्रेन किया, तो फिल्म कम्पैनियन से बातचीत करते हुए 'दिल धड़कने दो' निर्देशक ने कहा, "आखिर में देखिये , हम सब बड़े हो रहा हैं। हम सब बड़े होने के साथ अपने सपनों को फॉलो करना चाहते हैं।

    जब आप एक ऐसे परिवार में जन्म लेते हैं, जिसको आप एडमायर करते हैं, तो आप भी अंत में वहीं करते हैं, जो वो कर रहे हैं। ये बहुत ही साधारण सी बात है। इस पर कोई भी कुछ कहने वाला कौन है कि 'आप ये नहीं कर सकते', 'आप वो नहीं कर सकते"।

    पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नेपोटिज्म के मुद्दे को झेलने की दी ट्रेनिंग?

    जब आगे उनसे ये पूछा गया कि जब वह पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जाएंगे, तो क्या उन्होंने सुहाना-खुशी सहित स्टार किड्स को ये ट्रेनिंग दी है कि नेपोटिज्म के मुद्दे की नकारात्मकता से कैसे डील करना है? इसका जवाब देते हुए जोया अख्तर ने कहा, "आपको जरूरत नहीं है।

    आप चुपचाप से अपना सिर नीचे करो और अपना काम करते रहो। अगर आप अपनी जॉब को अच्छे से कर रहे हैं, तो अंत में आपको कोई भी नहीं रोक सकता है। सिर्फ अपना काम करों और अन्य चीजों को छोड़ों। मैं खुद के साथ भी यही करती हूं, मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान देती हूं, जो मुझे करनी है। अगर मैं अपना काम ईमानदारी से कर रही हूं, तो वह ऑडियंस के दिलों तक भी पहुंच ही जाएगी"।

    आप अपने सिवा किसी को नहीं रोक सकते

    जोया अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आप अपने सिवा किसी और को नहीं रोक सकते। लोग आपके बारे में क्या बोलते हैं, क्या सोचते हैं इसे नहीं रोक सकते, चाहे वह आपको पसंद करें या फिर न करें। आप सिर्फ अपनी चीजों पर ही नियंत्रण कर सकते हैं।

    इसलिए आपको यही करना चाहिए सिर्फ अपने काम पर-फोकस"। आपको बता दें कि जोया अख्तर की 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका हाल ही में ब्राजील में हुए 'टडम' इवेंट पर ट्रेलर दिखाया गया।