Thank God Actors Fees: थैंक गॉड के लिए एक्टर्स ने वसूली मोटी फीस, अजय देवगन ने छापे नोट तो नोरा ने लूटी महफिल
Thank God Actors Fees थैंक गॉड में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के किरदार में नजर आने वाले हैं। जो सभी के पाप-पुण्य का हिसाब रखते हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है इसकी टक्कर अक्षय कुमार की रामसेतु से होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। उम्मीद की जा रही है इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी। फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन में काफी पैसा लगाया गया है। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस फिल्म को करने के लिए स्टार्स ने काफी मोटी फीस वसूली है।
अजय देवगन ने वसूली सबसे ज्यादा फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है। फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपये वसूले हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि फिल्म में उनका ही किरदार सबसे ज्यादा विवादित भी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले इतने रुपये
थैंक गॉड में सेकेंड लीड में नजर आने वाले शेरशाह स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यूं तो पिछले काफी समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है पर फीस उनकी भी ठीक ठाक ही है। उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये बतौर मेहनाताना दिया गया है।
पीछे रह गईं रकुल प्रीत सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रकुल प्रीत सिंह की फीस काफी कम है। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा से आधे पैसे चार्ज किए हैं। उन्हें मिले हैं सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये। रकुल इससे पहले भी रनवे 34 में अजय देवगन के साथ नजर आ चुकी हैं।
आइटम नंबर से नोरा फतेही ने लूटी महफिल
नोरा फतेही के डांस नंबर को भी फिल्म के प्रमोशन में जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए मेकर्स ने नोरा को पूरे 1.5 करोड़ रुपये दिए हैं।
कीकू शारदा ने इतने से किया संतोष
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में द कपिल शर्मा शो के पॉपुलर कॉमेडियन कीकू शारदा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को फिल्म के लिए 70 लाख रुपये दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।