Riva Arora की ट्रोलिंग पर मां को आया गुस्सा, पूछा- मेरी बेटी 10th में है तो सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है?
Riva Arora Mother रीवा अरोड़ा की ट्रोलिंग पर उनकी मां को काफी गुस्सा आ गया है। उन्होंने ऐसे मीडिया हाउस को आड़े हाथों लिया है जिन्होंने उनकी बेटी को 12 साल का बताया। उन्होंने कहा कि बेटी मेरी 10th में पढ़ती हैं तो 12 साल की कैसे हो सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीवा अरोड़ा कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। करण कुंद्रा और मीका सिंह के साथ उनके रोमांटिक वीडियो ने तहलका मचा दिया। लोगों को ये आपत्ति थी कि सिर्फ 12 की रीवा के साथ कोई ऐसे वीडियो कैसे बना सकता है। रीवा अरोड़ा को 12 साल का बताने वालों पर अब उनकी मां निशा अरोड़ा का गुस्सा फूट पड़ा है।
12 साल की नहीं हैं रीवा अरोड़ा
रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा का कहना है कि उनकी बेटी 10th क्लास में पढ़ती है वो सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है? इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी सवाल किया कि रीवा, पिछले 13 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही है तो क्या वो अभी सिर्फ 12 साल की होगी? उनका कहना है कि सिर्फ चंद हिट्स और लाइक्स के लिए कुछ लोग ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं।
रीवा की मां को आया गुस्सा
रीवा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई है। उन्होंने अपनी मां का बयान शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं कि उनकी बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बिना जाने अफवाह फैलाई जा रही है। बता दें कि रीवा के पिता का निधन हो चुका है उनकी मां का कहना है कि वो अकेले ही अपनी बेटी को बड़ा कर रही हैं। रीवा की मां निशा अरोड़ा पेशे से वकील हैं।
कितने साल की हैं रीवा अरोड़ा?
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसे देखकर लोग रीवा अरोड़ा को ट्रोल करने लग गए। ट्रोल्स ने तो यहां तक कह दिया कि रीवा को जल्दी बड़ा करने के लिए उनके पेरेंट्स उन्हें इंजेक्शन दे रहे हैं। अगर बात करें तो देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत क्लास वन में 6 साल के बच्चे का एडमिशन होता है। इस लिहाज से रीवा अरोड़ा कम से कम 16 साल की तो होनी ही चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।