Prabhas Net Worth: करोड़ों की गांड़ियां और आलीशान घर, ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं 'आदिपुरुष' के 'श्री राम'
Prabhas Net Worth बाहुबली स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2023 में 12 जनवरी को उनकी फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas Net Worth:बाहुबली स्टार प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। जल्द हम उन्हें भगवान श्रीराम के रूप में फिल्म 'आदिपुरुष' में देखने वाले हैं। कुछ देर पहले ही उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है। साउथ के इस सुपरस्टार के नाम बाहुबली के अलावा भी कई बेहतरीन फिल्में, जैसे रेबल, मिर्ची और मुन्ना हैं। प्रभास की गिनती टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है। तो चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में...
एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं प्रभास
प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से 40 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदि पुरुष के लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूल की है। न्यूज18 के अनुसार प्रभास ने भगवान श्रीराम का किरदार निभाने के लिए 100 करोड़ लिए हैं। हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं है। इसके अलावा उनके पास कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट भी हैं।
महंगी गाड़ियों का हैं शौक
टाइम्स नाउ के मुताबिक, प्रभास के पास 215 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। इसके अलावा सुपरस्टार का चेन्नई और मुंबई में अपना घर है। उनके चेन्नई वाले घर की कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जाती है। तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे स्टार्स की तरह प्रभास को भी महंगी कारों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजे, रेंज रोवर और रोल्स रॉयस फैंटम जैसी बेशकीमती गाड़ियां मौजूद हैं।
12 जनवरी को रिलीज होगी आदिपुरुष
यूं तो प्रभास को उनकी डब तेलुगु फिल्मों के कारण हिंदी बेल्ट के दर्शक काफी दिनों से जानते थे लेकिन प्रभास की किस्मत बदली एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने। 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2', दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसके बाद तो प्रभास लड़कियों के क्रश बन गए थे। हालांकि इस साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम बुरी तरह फ्लॉप रही थी। बावजूद इसके सालार सहित उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।