Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel X Review: पुष्पा से भी दमदार! Naga Chaitanya और Sai Pallavi की फिल्म देखने से पहले पढ़ें लोगों के ट्वीट

    नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सई पल्लवी (Sai Pallavi ) की जोड़ी थंडेल फिल्म में देखने को मिल रही है। आज दोनों की मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पुष्पा 2 के थिएटर से हटने के बाद क्या इसकी दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिलेगी। अगर आप फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो पहले लोगों की प्रतिक्रिया (Thandel X Review) जरूर पढ़ लें।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    थंडेल फिल्म को एक्स पर मिल रहे हैं अच्छे रिव्यू (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन ज्यादातर फिल्मों को रिलीज किया जाता है। 7 फरवरी को भी कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। इसमें नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'थंडेल' का नाम भी शामिल है। चंदू मोंडेटी के निर्देशन में बनी फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों से कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स?

    सोशल मीडिया पर अभी तक आए रिव्यू में कहा जा रहा है कि थंडेल फिल्म एक अच्छी प्रेम कहानी को दिखाती है। इसमें भावनात्मक पलों को भी दिखाया गया है। भावुक व्यक्ति इसे देखने के बाद शायद ही अपने आंसू रोक पाए। फैंस नागा चैतन्य और साई पल्लवी की एक्टिंग को दमदार बता रहे हैं।

    म्यूजिक की तारीफ कर रहे हैं प्रशंसक

    बता दें कि थंडेल फिल्म को म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है और दर्शकों ने उनके काम की सराहना की है। इतना ही नहीं, ज्यादातर यूजर्स तो इसे डीएसपी कुछ सालों के दौरान का यह बेहतरीन काम बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने फिल्म के बारे में शिकायत भी की है कि इसकी गति थोड़ी धीमी है। यही कारण है कि इसके कुछ हिस्से बोरियत महसूस कराते हैं।

    ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप? इस डायरेक्टर का हाथ थामे एक्ट्रेस की फोटो वायरल

    एक दर्शक ने फिल्म देखने का अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म के दोनों हिस्सों में सबसे ज्यादा खूबसूरत पल अंतिम के 20 मिनट में देखने को मिलते हैं। दूसरे हाफ में फिल्म की रफ्तार थोड़ी बिगड़ती भी नजर आती है।'

    नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी कैसी लगीं?

    एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। दोनों ने शानदार ढंग से अपने किरदारों को बड़े पर्दे पर निभाया है।' दूसरे ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'साई पल्लवी ने डांस से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है।'

    नागा चैतन्य की दमदार वापसी

    थंडेल फिल्म में नागा चैतन्य की एक्टिंग को भी बेहतरीन बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि इस मूवी के जरिए एक्टर दमदार वापसी करने की तैयारी कर चुके हैं।

    फिल्म की कहानी क्या है?

    आमतौर पर फिल्म को खराब या बेहतर उसकी कहानी के कारण माना जाता है। बात थंडेल मूवी की करें तो इसकी कहानी मछुआरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से मछली पकड़ते हुए पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और इसके बाद उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें- मूव ऑन करने वालों से Samantha Ruth Prabhu को होती है जलन? कहा - मैंने बहुत कुछ झेला...