Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूव ऑन करने वालों से Samantha Ruth Prabhu को होती है जलन? कहा - मैंने बहुत कुछ झेला...

    एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी अफवाह है कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उनकी लाइफ में कोई नया साथी आ चुका है। वहीं नागा चैतन्य भी शोभिता से शादी करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। अब मूव ऑन करने वालों से सामंथा को जलन होती है या नहीं इस पर उनका जवाब आया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु को होती है जलन? (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने पिछले साल दिसंबर में शोभिता धुलिपला से शादी की। इस बीच उनकी एक्स वाइफ सामंथा रूथ ने एक इंटरव्यू में मूव ऑन करने को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें नागा चैतन्य के नए रिश्ते से जलन होती है या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सामंथा से सवाल किया गया कि क्या उन्हें ऐसे लोगों से जलन होती है जो लाइफ में बहुत जल्दी मूव ऑन कर लेते हैं? इसके जवाब में सामंथा ने कहा कि उनके दिल में जलन के लिए कोई जगह नहीं है। सामंथा ने जवाब देते हुए कहा- "मैं अपने जीवन में इतना कुछ देख चुकी हूं कि इन चीजों पर मेरा ध्यान ही नहीं जाता।"

    मेरे पास इसके लिए कोई जगह नहीं - सामंथा

    सामंथा ने आगे कहा," एक गुण जिससे मैं खुद को पूरी तरह अलग करती हूं वह है ईर्ष्या। मैं इसे अपने मूल का हिस्सा बनाने से इनकार करती हूं। मुझे लगता है कि ईर्ष्या सभी बुराइयों की जड़ है। बाकी सब कुछ ठीक है, लेकिन ईर्ष्या जैसी अनहेल्दी चीज के लिए मेरे पास कोई जगह नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप? इस डायरेक्टर का हाथ थामे एक्ट्रेस की फोटो वायरल

    साल 2017 में नागा चैतन्य से हुई थी शादी

    बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2017 में किश्चियन और साउथ इंडियन ऋति-रिवाजों से शादी की थी। हालांकि, शादी के तीन साल बाद ही कपल ने अलग होने का फैसला लिया और साल साल 2021 में ये अलग हो गए। इसके बाद काफी समय से ये अफवाह आ रही थी कि नागा चैतन्य शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। इस कपल ने दिसंबर 2024 में एक इंटीमेट वेडिंग में शादी कर ली।

    वरुण धवन के साथ आई थीं नजर

    सामंथा को आखिरी बार सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था। इस सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। ये रूसो ब्रदर्स की अमेरिकी वेब सीरीज सिटाडेल का भारतीय रूपांतरण थी। इसमें सामंथा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में वरुण के साथ सामंथा ने भी अपने स्टंट्स खुद ही परफॉर्म किए थे। एक्ट्रेस को अपने इस रोल के लिए काफी प्रशंसा भी मिली थी।

    यह भी पढ़ें: 'मैं रो नहीं रही...', Allu Arjun का पत्नी Sneha Reddy के साथ इमोशनल वीडियो देख छलके Samantha के आंसू