Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tom Cruise के घर से इंस्पायर्ड है Thalapathy Vijay का आलीशान बंगला, एक्टर की नेट वर्थ उड़ा देगी आपके होश

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 02:06 PM (IST)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) सबसे ज्यादा फीस पाने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं। वह अपनी आगामी फिल्म के लिए भी मोटी फीस वसूलने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं उनके नेटवर्थ लग्जरी हाउस और एक्सपेंसिव कार कलेक्शन के बारे में जो जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

    Hero Image
    थलापति विजय इतने करोड़ रुपये के हैं मालिक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा में कई सितारों का स्टारडम इतना तगड़ा है कि जब उनकी फिल्में सिनेमाघरों में लगती हैं तो दर्शकों का हुजूम लग जाता है। थलापति विजय के नाम से मशहूर जोसेफ विजय चंद्रशेखर के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु सिनेमा में थलापति विजय एक बड़ा नाम है। वह पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन 2017 की ब्लॉकबस्टर मूवी मर्सल ने उनके स्टारडम में और इजाफा किया है। थलाइवा, बिगिल, लियो और मास्टर जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी है।

    22 जून को 51 साल के होने जा रहे थलापति विजय आज तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले स्टार्स में से एक हैं। शायद ही आपको पता हो कि वह सलाना कितने करोड़ रुपये कमाते हैं। चलिए आपको थलापति विजय की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।

    Thalapathy Vijay

    Photo Credit - Instagram

    टॉम क्रूज के घर से इंस्पायर्ड लिया है बंगला

    थलापति विजय चेन्नई में रहते हैं। वह लग्जरी लाइफस्टाइल के कितने शौकीन हैं, यह आपको नीलंकरई में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर स्थित उनके सीसाइड बंगले से साफ जाहिर होते है। हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, उनका लग्जरी बंगला हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) के लग्जरी सीसाइड बंगले से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें- राजनीति के लिए Thalapathy Vijay देंगे सबसे बड़ा बलिदान, आखिरी बार Bobby Deol संग भिड़ने को तैयार 'गोट' एक्टर!

    विजय का लग्जरी कार कलेक्शन

    अन्य सेलिब्रिटीज की तरह थलापति विजय भी कार लवर हैं। उनके पास एक्सपेंसिव कार कलेक्शन है, जो चुनिंदा सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद है। उनके लग्जरी कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं...

    View this post on Instagram

    A post shared by Actor Vijay Official Fan Page (@vijay_official)

    • रॉल्स रॉयस घोस्ट - 2.25 करोड़ करीब
    • बीएमडब्ल्यू एक्स 5 - 96 लाख से 1.09 करोड़ रुपये के बीच
    • बीएमडब्ल्यू एक्स एक्स 6 (यूनीक मॉडल) - 1.04 करोड़ रुपये से शुरुआत
    • ऑडी ए8 एल - 1.17 करोड़
    • रेंज रोवर एवोक - 65 लाख
    • फोर्ड मुस्टंग - 74 लाख
    • वोल्वो एक्ससी90 - 87 लाख
    • मर्सडीज बेंज जीएलए - 87 लाख

    थलापति विजय की सालाना कमाई

    थलापति विजय करोड़ों के मालिक हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमा लेते हैं। एक-एक फिल्म के लिए मोटा पैसा वसूलते हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, अभिनेता साल में 10 करोड़ रुपये तो सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट से ही कमा लेते हैं। उनकी सालाना कमाई 100 करोड़ से 120 करोड़ रुपये के बीच में है।

    विजय की नेट वर्थ

    कहा जाता है कि साल 2022 में रिलीज फिल्म बीस्ट के लिए थलापति विजय ने करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किया था। वहीं एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह अपनी आगामी फिल्म थलापति 69 के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अभिनेता 410 करोड़ रुपये के मालिक (साल 2024 के हिसाब से) हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या है विजय थलापति की फिल्म GOAT का मतलब, दिलजीत के गानों से लेकर Bigg Boss के घर में भी सुना होगा ये शब्द