'शादी में विश्वास...'Thalapathy Vijay संग डेटिंग की खबरों पर त्रिशा कृष्णन ने किया रिएक्ट, खुद को बताया संतुष्ट
भारतीय अभिनेत्री और मॉडलत्रिशा कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक है। त्रिशा ने फिल्म मौनम पेसियाडे से मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की थी। बीते काफी समय से ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस थलपति विजय को डेट कर रही हैं। उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में चल रही चर्चाओं के बीच त्रिशा ने शादी को लेकर बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। त्रिशा कृष्णन बहुत जल्द मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आने वाली हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस मीट में अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान त्रिशा ने अपने को-एक्टर कमल हासन और सिलंबरासन टीआर के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और शादी को लेकर भी कई बाते बोलीं।
थलपति विजय को कर रही हैं डेट?
त्रिशा कृष्णन के बारे में अफवाह है कि वे थलपति विजय को डेट कर रही हैं। जब एक्ट्रेस से उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि वह शादी के कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करती हैं और अपने जीवन से संतुष्ट हैं, चाहे वह शादीशुदा हों या नहीं।
यह भी पढ़ें: 37 साल बाद Kamal Haasan और मणिरत्नम का रीयूनियन, ‘नायकन’ के बाद Thug Life में जमेगा रंग
एक्ट्रेस को शादी पर नहीं विश्वास
न्यूज18 के हवाले से उन्होंने कहा, "मैं शादी में विश्वास नहीं रखती। अगर ऐसा होता है तो ठीक है, अगर नहीं होता है तो भी ठीक है।" इसी चर्चा में कमल हासन ने भी शादी पर अपने विचार साझा किए और एक घटना को याद किया जब उनसे दो बार शादी करने के बारे में पूछा गया था। अभिनेता ने कहा, "यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कॉलेज के छात्रों के सामने मुझसे पूछा, आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं, आपने दो बार शादी कैसे की? मैंने कहा, अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है? उन्होंने कहा नहीं, लेकिन आप भगवान राम की पूजा करते हैं, इसलिए आप वैसे ही जीते हैं जैसे उन्होंने जिया।"
कमल हासन की दो शादियों पर भी उठी उंगली
इस पर सफाई देते हुए कमल हासन ने कहा-"सबसे पहले, मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता। मैं राम के मार्ग पर नहीं चलता; शायद मैं उनके पिता दशरथ के मार्ग पर चलता हूं (जिनकी तीन पत्नियाँ थीं)।"
वहीं त्रिशा कृष्णन और थलपति विजय की बात करें तो, दोनों के बारे में पिछले कुछ समय से डेटिंग की अफवाह है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी ना तो इसकी पुष्टि की और ना ही इस बात का खंडन किया। सार्वजनिक रूप से दोनों कई बार साथ नजर आए जिससे इन अफवाहों को हवा मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।