Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thalaivan Thalaivii एक्ट्रेस Nithya Menen की अपकमिंग फिल्म Dear Exes हुई डिब्बाबंद, अब धनुष के साथ आएंगी नजर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    नित्या मेनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म थलाइवन थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं। नित्या न ...और पढ़ें

    Dear Exes में नित्या मेनन का किरदार (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल और तेलुगु सिनेमा का जाना-माना चेहरा, अभिनेत्री नित्या मेनन हाल ही में फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' में नजर आईं। यह एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति उनके साथ हैं और इसका निर्देशन पंडिराज ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई फिल्म को लेकर क्या दिया अपडेट?

    मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली नित्या मेनन ने पिछले साल की शुरुआत में "डियर एक्सिस" (Dear Exes) नाम की एक फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि, उसके बाद इस फिल्म के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई। अब एक्ट्रेस ने इस पर अपडेट दिया है।

    यह भी पढ़ें- Thalaivan Thalaivii में नजर आएंगे विजय सेतुपति, सिल्वर स्क्रीन पर बढ़ेगा इमोशन का तड़का

    क्या होगी Dear Exes की कहानी

    विभिन्न भूमिकाओं में नजर आने वाली नित्या मेनन की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म थलाइवन थलाइवी में उनकी और विजय सेतुपति की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है। डियर एक्सिस की कहानी एक लड़की और उसकी लव लाइफ पर केंद्रित है जिसमें सूप गर्ल कॉन्सेप्ट को भी सहज रूप से पेश किया गया है।

    अब नहीं बनेगी फिल्म?

    हालांकि, हाल ही में ओटीटीप्ले से बातचीत में नित्या मेनन ने पुष्टि की है कि 'डियर एक्सिस' नहीं बन रही है। उन्होंने फिल्म के बंद होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। अभी इस बारे में भी जानकारी नहीं है कि क्या यह प्रोजेक्ट ही बंद कर दिया गया है या किसी अन्य अभिनेता को मुख्य भूमिका में लेकर आगे बढ़ रहा है।

    धनुष के साथ ला रही फिल्म

    इस फिल्म की घोषणा नवोदित निर्देशक कामिनी के साथ की गई, जिन्होंने शेरशाह के निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। यह एक काल्पनिक रोमांटिक कॉमेडी होगी। फिल्म में प्रतीक बब्बर, विनय राय, नवदीप और दीपक परम्बोल भी नजर आने वाले थे। आने वाले समय में नित्या मेनन की "इडली कढ़ाई" में नजर आएंगी। इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है।

    यह भी पढ़ें- Thalaivan Thalaivii X Review: Vijay Sethupati और नित्या मेनन की फिल्म को फैंस ने बताया फैमिली एंटरटेनर