Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan-Bhumika Chawla: 20 सालों बाद फिर साथ नजर आई 'तेरे नाम' की जोड़ी, इतनी बदल चुकी हैं राधे की निर्जला

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 03:25 PM (IST)

    Bhumika Chawla Shares Her Experience working with Salman Khan In Tere Naam तेरे नाम की पॉपुलर जोड़ी सलमान खान और भूमिका चावला एक बार फिर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    Bhumika Chawla Shares Her Experience working with Salman Khan In Tere Naam, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhumika Chawla Shares Her Experience working with Salman Khan In Tere Naam: सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लंबे समय तक फैंस को इंतजार करवाने के बाद बीते दिन भाईजान ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस मौके पर तेरे नाम की सुपरहिट जोड़ी राधे और निर्जला भी साथ नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल बाद साथ नजर आए राधे और निर्जला

    किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान सलमान खान के साथ भूमिका चावला भी आईं। तेरे नाम के लगभग 20 सालों बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिली। भूमिका दोबारा सलमान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम कर रही हैं।

    इतने बदल चुके हैं दोनों

    ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान और भूमिका ने पुरानी यादों को शेयर किया और कुछ मजेदार किस्से भी बताए। सलमान के बारे में बात करते हुए भूमिका ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि कैसे सलमान चीजों को लेकर रिएक्ट करते हैं। तेरे नाम के दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "ऐसा लगता है वो दूसरी जिंदगी थी। हम दोनों उस वक्त जवान थे, लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है और हम भी आगे बढ़ जाते हैं। हम सभी बदल जाते हैं।"

    जब भूमिका से हुई ये गलती

    तेरे नाम के म्यूजिक लॉन्च के दौरान हुए एक मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए भूमिका ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बोल दिया था कि सलमान भाई के साथ काम करके वो बेहद खुश हैं। इस पर सलमान ने हैरान होते हुए कहा, "ये क्या हो रहा है।" भूमिका ने आगे कहा, "आज मैं आपको सलमान भाई नहीं बोलूंगी।"

    दोबारा काम करने पर जताई खुशी

    इस पर सलमान ने पूछा, "ऐसा क्या बदल गया ?" इतना सुनते ही ऑडियंस की हंसी छूट गई। भूमिका ने ये भी कहा कि दोनों अब काफी समझदार हो चुके हैं और उन्होंने सलमान खान के अंदर अब काफी बदलाव भी देखे हैं। एक्ट्रेस ने भाईजान के साथ दोबारा काम करने पर अपनी खुशी भी जाहिर की।