Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने सबके सामने खोल दी पलक तिवारी की पोल, बताया फिल्म सेट पर किसके साथ बढ़ीं नजदीकियां

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 03:52 AM (IST)

    किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमे सलमान खान बातों ही बातों में पलक तिवारी की पोल खोलते नजर आए।

    Hero Image
    raghav juyal shehnaz gill, raghav juyal, palak tiwari, raghav and palak tiwari, kisi ka bhai kisi ki jaan, salman khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan: सोमवार शाम मुंबई में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।

    इस दौरान सभी ने सेट पर बिताए कुछ सीक्रेट पलों की बातें भी करते नजर आए। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमे सलमान खान बातों ही बातों में पलक तिवारी की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने खोली पोल

    दरअसल, पिछले कुछ समय से फिल्मी गलियारों में शहनाज गिल और राघव जुयाल को लेकर चर्चा होती नजर आ रही है, लेकिन ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने एक बड़े राज से पर्दा हटाया है। ट्रेलर लॉन्च में राघव जुयाल ने सलमान खान की खूब तारीफ की। तभी सलमान खान ने उनकी पोल खोल दी। सलमान खान कहते हैं 'इस पिक्चर के दौरान मैंने एक केमेस्ट्री देखी है, लेकिन कोई उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है। क्यों सिद्धार्थ बोलो भाई। आपने भी देखी है लेकिन दूर-दूर से वाइब होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शहनाज तुमको मूव ऑन कर लो- सलमान खान

    अगर किसी ने ट्राई किया तो वो एक-कदम पीछे हट जाता है। ये पलक क्यों?' ये सब सुनकर पलक तिवारी अपना सिर हिलाती नजर आती हैं और इस पर सलमान से कुछ न बोलने के लिए कहती हैं। तभी राघव जुयाल कहते हैं कि वो काम और प्यार ही क्या जिसके चर्चे न हों।

    फिर सलमान कहते हैं- पलक ये बहुत अच्छी बात है। शहनाज तुमको तो मूव ऑन कर जाना चाहिए अब। क्योंकि मुझे अब ऐसा लग रहा है और मैं ये सब चीजें नोटिस करता हूं। वैसे भी जब ये सब अपने बारे में नोटिस करता हूं तो आप लोगों के बारे में भी नोटिस कर सकता हूं।