Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandrakanth Suicide: तेलुगु स्टार चंद्रकांत ने की आत्महत्या, को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत से सदमे में था एक्टर

    Updated: Sat, 18 May 2024 01:29 PM (IST)

    तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चंद्रकांत (Chandrakanth) का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि अभिनेता ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है। वह कुछ दिन से डिप्रेशन में थे। उन्हें को-स्टार और क्लोज फ्रेंड पवित्रा जयराम (Pavithra Jayaram) की मौत से सदमा लगा था। अभिनेता ने आखिरी पोस्ट भी टीवी एक्ट्रेस के लिए ही किया था।

    Hero Image
    पवित्रा जयराम की मौत के बाद चंद्रकांत ने की सुसाइड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chandrakanth Death: साउथ सिनेमा से हफ्ते भर के अंदर एक और बुरी खबर सामने आई है। पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद उनके को-स्टार चंद्रकांत का भी निधन हो गया है। अभिनेता के सुसाइड की खबर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रकांत ने की आत्महत्या

    चंदू कहे जाने वाले जाने-माने तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत की अचानक मौत से इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को चंद्रकांत ने सुसाइड कर लिया है। चंद्रकांत तेलंगाना के अलकापुर में अपने घर पर मृत पाए गये हैं। पिता का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।

    पवित्रा के जाने से दुखी थे एक्टर

    चंद्रकांत को-स्टार पवित्रा जयराम के बेहद करीब थे। पवित्रा के निधन के बाद से ही वह सदमे में थे। वह सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के लिए पोस्ट कर रहे थे। वह पवित्रा के सआथ बिताए खूबसूरत पलों को शेयर कर रहे थे। तीन दिन पहले चंद्रकांत ने एक पोस्ट में कहा था, "हे नाना। बस दो दिन का इंतजार करो।" इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गये थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Challa Chandu II (@chandrakanth_artist)

    यही नहीं, चंद्रकांत ने दिवंगत एक्ट्रेस के साथ एक और वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, "गुड मॉर्निंग नाना। जिम का समय हो गया है। अभी हमारे कोच ने कॉल किया है। लव यू।" इन पोस्ट्स के बाद ही लोगों को अभिनेता के लिए डर लग रहा था। 

    यह भी पढ़ें- Pavithra Jayaram Death: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

    पवित्रा के लिए रो रहे थे चंद्रकांत

    तीन दिन पहले चंद्रकांत के एक करीबी ने पवित्रा के लिए एक पोस्ट किया था, जिसमें अभिनेता, पवित्रा के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आये थे। एक्टर के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारी याद आती है बहन। अगर संभव है तो प्लीज वापस आ जाओ। हम तुम्हें नहीं भूल सकते हैं। तुम भले ही नहीं हो, लेकिन तुम्हारी यादें हमेशा रहेंगी। भाई (चंद्रकांत) तुम्हारे लिए रो रहा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nanikattela 👻 (@nanikattela99)

    बता दें कि 12 मई 2024 को आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में एक भीषण कार हादसे में पवित्रा का निधन हो गया था।

    यह भी पढ़ें- 'दिल रो रहा है...', Rakhi Sawant की सर्जरी से पहले एक्स हसबैंड को लगा डर, अस्पताल से शेयर किया वीडियो