Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pavithra Jayaram Death: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

    Updated: Sun, 12 May 2024 05:24 PM (IST)

    जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम (Pavitra Jayaram) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। टीवी एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एक भीषण कार हादसे में पवित्रा की जान चली गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। ये दुखद हादसा आंध्र प्रदेश में हुई है। पवित्रा जयराम के निधन की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा है।

    Hero Image
    पवित्रा जयराम का कार एक्सीडेंट में हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। TV Actress Pavithra Jayaram Death: रविवार को साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया। जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की एक भीषण कार हादसे में निधन हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहीं टीवी एक्ट्रेस पवित्रा

    कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा जयराम का निधन रविवार (12 मई) को आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में हुआ। घटनास्थल पर ही पवित्रा की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद बहन, ड्राइवर और एक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Pavithra Jayaram

    पवित्रा जयराम को टीवी सीरियल 'तिलोत्तमा' (Thilottama) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी थी। उनके जाने से फैंस को गहरा झटका लगा है।

    कैसे हुआ हादसा?

    यह हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महबूब नगर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाद में हैदराबाद से वानापर्थी आ रही बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। हादसे में टीवी एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- आधी रात को Bharti Singh का दर्द हुआ बर्दाश्त से बाहर, पति सोने में मग्न, बोलीं- 'किसे बताऊं...'

    टूटा इस एक्टर का दिल

    पवित्रा के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। फैंस एक्ट्रेस के निधन पर श्रद्धांजलि जाहिर कर रहे हैं। अभिनेता समीप आचार्य ने अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है और अपना दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "इस खबर के साथ उठा कि अब आप नहीं रहीं। इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। मेरी पहली ऑन-स्क्रीन मां, आप हमेशा खास रहेंगी।"

    पवित्रा कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा थीं। वह 'तिल्लोत्तमा' के अलावा तेलुगु सीरियल 'त्रिनयानी' (Trinayani) को लेकर भी चर्चा में रहीं। 

    यह भी पढ़ें- मदर्स डे पर Isha Malviya ने अपनी मां को दिया शानदार तोहफा, लाखों में है इसकी कीमत