Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baahubali Crown of Blood Trailer: लौट आया 'बाहुबली', ताज के लिए बहेगा खून, राजामौली ने दिखाई पहली झलक

    Updated: Wed, 01 May 2024 12:12 AM (IST)

    एसएस राजामौली ने 30 अप्रैल को अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड (Baahubali Crown of Blood) की अनाउंसमेंट की है। राजामौली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे देख दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। साथ ही एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है।

    Hero Image
    राजामौली ने की बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड की घोषणा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेटं डेस्क, नई दिल्ली। Baahubali Crown of Blood Trailer Release: बाहुबली और बाहुबली 2 की जोरदार सफलता के बीच एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने दर्शकों को एक नायाब तोहफा दिया है। राजामौली ने अपनी आगामी सीरीज बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड (Baahubali Crown of Blood) का एलान कर दिया है। सीरीज की अनाउंसमेंट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने मंगलवार को अपनी नई सीरीज बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड की घोषणा की। निर्देशक ने सोशल मीडिया पर टाइटल की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट बताया है।

    बाहुबली के साथ लौटे राजामौली 

    बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड एक एनिमेटेड सीरीज है। राजामौली ने टाइटल की अनाउंसमेंट करने के साथ ही बताया है कि वह जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज करेंगे। निर्देशक ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि लोग 'बाहुबली' के नारे लगा रहे हैं।

    पहली झलक शेयर करते हुए राजामौली ने पोस्ट में लिखा, "जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा!"

    यह भी पढ़ें- Salaar: प्रभास को राजामौली से है बड़ी शिकायत, 'बाहुबली' बनने के बाद भी है इस बात का मलाल, सालों बाद किया खुलासा

    पहली झलक देख एक्साइटेड फैंस

    एनिमेटेड सीरीज में कौन सा कलाकार होगा या इसकी कहानी क्या होगी? अभी तक राजामौली ने इस बारे में नहीं बताया है। हालांकि, वीडियो देख दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। ज्यादातर यूजर्स ने लिखा कि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक ने कहा, "सुपर बाहुबली।" एक ने पूछा कि क्या यह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगा। 

    बता दें कि राजामौली ने साल 2015 में प्रभास के साथ बाहुबली: द बिगनिंग बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिर 2017 में बाहुबली (Baahubali 2) आई। इस फिल्म ने भी खूब कमाया। अब राजामौली बाहुबली को एक एनिमेटेड सीरीज में पेश करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- SS Rajamouli की 83 साल की जापानी महिला फैन से हुई मुलाकात, गिफ्ट देने के लिए ठंड में कर रही थीं इंतजार

    comedy show banner
    comedy show banner