Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं', तेलंगाना सीएम Revanth Reddy ने तेलुगु फिल्म संगठन को दी सख्त चेतावनी!

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 01:03 PM (IST)

    पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच तेलुगु इंडस्ट्री के डायरेक्टर और एक्टर ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) से मुलाकात की। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    सीएम रेवंत रेड्डी ने की तेलुगु फिल्म संगठ के सदस्यों से मुलाकात (Photo Credit- Jagran, Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 भगदड़ विवाद के कारण अभिनेता अल्लू अर्जुन लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) ने तेलुगु सिनेमा के निर्देशक और अभिनेताओं से मुलाकात की। इस बैठक पर सभी की नजरें थीं कि संध्या थिएटर में हुई भगदड़ पर सीएम कुछ बड़ी बात कह सकते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने बातचीत के दौरान क्या कुछ कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के सीएम से मुलाकात करने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज निर्देशक और अभिनेता पहुंचे। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सुरेश बेबी, दामोधर, केएल नारायण, चिन्ना बाबू, बीवीएसएन प्रसाद, सुधाकर रेड्डी, फिल्म निर्देशक कोर्तला शिवा, अनिल रविपुडी, के राघवेंद्र राव, प्रशांत वर्मा, नागार्जुन, शिव बालाजी और वेंकटेश शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि कोंडा सुरेखा विवाद के बाद यह पहली बार था, जब नागार्जुन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। 

    सीएम रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?

    सिनेमा स्टार्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने तेलुगु फिल्म उद्योग को पूरी तरह से समर्थन करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले पर बात करते हुए कहा कि सितारों को अपने फैंस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उनका कहना है कि कानूनी व्यवस्था से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Stampede Row: 'कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाना चाहते हैं लेकिन...' अल्लू अर्जुन को मिला अनुराग ठाकुर का साथ

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ रेड्डी की बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है। सीएम कई बार इस बारे में कह चुके हैं कि हमें पीड़ित परिवार के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। रेड्डी ने यहां तक भी कहा है कि अभिनेता ने पुलिस की बात को नजरअंदाज किया और उनकी लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटित हुई।

    इस मामले की वजह से फंसे हैं अल्लू अर्जुन

    पुष्पा 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। इस दौरान फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो गए और सभी उनकी झलक पाने की कोशिश में लग गए थे। भगदड़ के कारण रेवती नाम की 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, उसका बेटा घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने पुष्पा 2 एक्टर को राहत देते हुए जमानत दे दी थी।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun: पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री सीएम रेवंत रेड्डी से करेगी मुलाकात, भगदड़ विवाद पर बोले निर्माता दिल राजू