Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Allu Arjun: पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री सीएम रेवंत रेड्डी से करेगी मुलाकात, भगदड़ विवाद पर बोले निर्माता दिल राजू

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:08 AM (IST)

    Allu Arjun arrest case अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी मामले में फिल्म निर्माता दिल राजू ने कहा कि पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी। रेड्डी ने कहा कि कि मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा। बता दें कि स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ से कई लोग घायल हो गए थे।

    Hero Image
    Allu Arjun arrest case अल्लू अर्जून मामले में निर्माता राजू का आया बयान। (फाइल फोटो)

    एएनआई, हैदराबाद। 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में मची बगदड़ मामले पर अब राजनीति भी जमकर हो रही है। फिल्म निर्माता दिल राजू ने अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी मामले में कहा कि पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं सेतु का काम करूंगा: दिल राजू

    तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष राजू ने कहा कि वह फिल्म उद्योग और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बारे में मीडिया से बात करते हुए राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मिलने का समय दिया है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनसे मुलाकात करेगी। 

    उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा।

    भगदड़ में घायल की सुधरी तबीयत

    इससे पहले, दिल राजू ने बताया कि भगदड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए तेज का इलाज ठीक चल रहा है और दो दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। इस घटना में तेज की मां रेवती की मौत हो गई थी।

    सीएम से मिले दिल राजू

    राजू तेज के परिवार से मिलने हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित KIMS अस्पताल भी गए। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने तेज के परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए सीएम रेवंत रेड्डी से भी मुलाकात की। दिल राजू ने कहा कि घायल बच्चे पर उपचार का असर हो रहा है और ठीक होने की राह पर है। उसे दो दिन पहले वेंटिलेटर से हटा दिया गया था।

    बता दें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन से 4 दिसंबर को उनकी फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ की घटना के संबंध में हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ की। इस बीच, घायल बच्चे के पिता भास्कर ने उन्हें मिल रहे समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।