Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehran Trailer Out: इस बार आतंकियो को नहीं मिलेगी कोई माफी, धांसू ट्रेलर के बाद कब और कहां देखें जॉन की फिल्म

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:27 PM (IST)

    जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेहरान का धांसू ट्रेलर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है जिसमें अभिनेता धांसू एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। द डिप्लोमेट के बाद अभिनेता की ये फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है। कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं ये मूवी नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान का ट्रेलर आउट/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम एक्शन करें और फैंस सीटी न बजाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। द डिप्लोमेट के बाद एक बार फिर से अभिनेता फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए। उनकी फिल्म 'तेहरान' से जॉन का फर्स्ट लुक सामने आया था, जोकि काफी इंटेंस था। अब उसके बाद फाइनली उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही घंटों के भीतर 'तेहरान' के ट्रेलर को कितने व्यूज मिले हैं और इस शानदार फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    2 मिनट 39 सेकंड का ट्रेलर है दमदार

    तेहरान के ट्रेलर की शुरुआत होती है 13 फरवरी 2012 से, जहां दिल्ली के औरंगजेब रोड पर एक बम ब्लास्ट होता है और ऐसा एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग कंट्रीज में होता है। जिसे आतंकियों की साजिश बताया जाता है और मामले को सोल्व करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार को सौंपी जाती है। हालांकि, दूसरी तरफ देश की इस प्रॉब्लम को कुछ लोग एडवांटेज बनाना चाहते हैं। इसके बाद ट्रेलर में जॉन अब्राहम की धांसू एंट्री दिखाई गई है, जिसमें उनके दमदार डायलॉग है।

    यह भी पढ़ें- Tehran First Look: दिल्ली ब्लास्ट ने जगाया सोए हुए का जुनून, John Abraham के फर्स्ट लुक के साथ ट्रेलर डेट आउट

    Photo Credit- Youtube

    इस ट्रेलर में सबसे दमदार 2 डायलॉग हैं, पहला 'सोल्जर जब सोल्जर को मारता है, तो वो देश की बात होती है, लेकिन जब आतंकी किसी मासूम को मारता है, तो वह पर्सनल होता है'। इसमें दूसरा डायलॉग ये है कि, 'अब माफी नहीं मिलेगी'। अपने देश के दुश्मनों को ढूंढने निकले राजीव की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है, जब ईरान उसे मारने की साजिश रचता है, इजरायल उसका साथ बीच राह में छोड़ देता है और इंडिया उसे त्याग देता है। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर से आप एक मिनट भी नजरें नहीं हटा पाएंगे। 

    कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं? 

    कुछ ही घंटे पहले आई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। कुछ ही घंटों में मूवी के ट्रेलर को 9 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो हर घंटे बढ़ रहे हैं। इस फिल्म के छोटी सी झलक ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "मद्रास कैफे, बाटला हाउस, फोर्स और अब तेहरान, जॉन साहब हमेशा हमें एक अच्छी फिल्म देते हैं"। 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "ये मूवी ओटीटी पर नहीं थिएटर में रिलीज की जानी चाहिए, क्योंकि ये वैसी ही वाइब दे रही है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "जॉन अब्राहम बॉलीवुड में सबसे सेंसिबल, ईमानदार और देशभक्ति फिल्में बनाने वाले अभिनेता हैं। जय हिंद, जय भारत"। 

    यह भी पढ़ें- John Abraham की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस पढ़ाई में रही टॉपर, IAS बनने का देखा था सपना