Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Abraham की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस पढ़ाई में रही टॉपर, IAS बनने का देखा था सपना

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:58 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी के बारे में फैंस विस्तार से जानना चाहते हैं। फिल्मी गलियारों में अक्सर दिग्गज कलाकारों के संघर्ष की कहानी सुनने को मिलती है। आज बात जॉन अब्राहम की फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जो पढ़ाई में टॉपर रही है और उन्होंने IAS बनने का सपना देखा था।

    Hero Image

    जॉन अब्राहम की ये एक्ट्रेस पढ़ाई में रही है टॉपर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में पॉपुलर स्टार्स के संघर्ष के किस्से अक्सर चलते हैं। कुछ सितारों ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला खुद लिया, तो उनकी संख्या भी कम नहीं है, जिन्हें किस्मत खुद फिल्मी दुनिया में लेकर आई है। इनमें से एक जॉन अब्राहम की फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। इनके बारे में खास बात है कि यह पढ़ाई में टॉपर रही और यूपीएसी का एग्जाम देकर IAS बनने का सपना देख चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में जॉन अब्राहम का नाम शामिल किया जाता है, जो हर किरदार की जरूरत को निभाना बखूबी जानते हैं। उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली एक्ट्रेस का भी अक्सर खूब जिक्र होता है। कई एक्ट्रेस ने जॉन के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। इनमें से ही एक एक्ट्रेस ऐसी है, जो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और उन्होंने जॉन की फिल्म से डेब्यू किया था।

    कौन है जॉन के साथ काम करने वाली ये हसीना?

    यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने ऐड एजेंसी से करियर की शुरुआत की और फिर जॉन अब्राहम के साथ काम किया। इस हसीना की खूबसूरती और फिटनेस के फैंस कायल हैं। खास बात है कि यह अदाकारा पढ़ने में भी काफी ज्यादा अच्छी रही हैं। अगर आप अभी तक इनके नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो हम बता देते हैं कि यहां राशी खन्ना का जिक्र किया जा रहा है।

    raashiikhanna_1749298846_3649705707471244308_2945825720

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Saaya की 'डॉ. माया' का इतना बदल गया लुक, कभी खूबसूरती में लगती थीं अप्सरा, अब हो गया ऐसा हाल

    राशि खन्ना का फिल्मी सफर दिलचस्प और रोचक रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की जिंदगी में एक समय ऐसा भी रहा था, जब वह IAS बनने का सपना देखती थी। खैर, किस्मत को कुछ अलग ही कबूल था और उन्हें फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका मिला। इन दिनों राशि साउथ और हिंदी सिनेमा की फिल्मों में काम करती हैं। इतना ही नहीं, ओटीटी पर भी उनके प्रोजेक्ट्स को सराहा जाता है और ओटीटी लवर्स उनकी सीरीज और मूवीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    raashiikhanna

    Photo Credit- Instagram

    12वीं क्लास में राशि ने किया था टॉप?

    राशि का नाम पढ़ाई में टॉपर की लिस्ट में शामिल किया जाता था। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राशि खन्ना ने 12वीं क्लास में टॉप किया था। इतना ही नहीं, वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी और उनका सपना पढ़-लिखकर IAS बनने का था।

    ये भी पढ़ें- 'मुझे बचा लो', सेट पर ही Vidya Balan पर भड़क गए थे अक्षय खन्ना, मदद मांगने जॉन अब्राहम के पास गई थीं एक्ट्रेस