Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Abraham की ये सुपरहिट फिल्में IMDb पर निकली टॉपर, लिस्ट में नहीं है 'पठान' का नाम

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:37 PM (IST)

    जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनकी कुछ फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पठान फिल्म (Pathan Movie) में शाह रुख खान के साथ उनके काम को खूब पसंद किया गया। लेकिन आपको हैरानी होगी कि टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में जॉन अब्राहम की इस मूवी का नाम शामिल नहीं किया जाता है।

    Hero Image
    जॉन अब्राहम की हाई रेटिंग वाली फिल्में (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में चुनिंदा एक्टर ऐसे हैं, जिन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। चाहे पर्दे पर वह हीरो बनकर आए या विलेन फैंस का पूरा ध्यान उनके किरदार पर ही रहता है। इस लिस्ट में जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल किया जाता है। आइए जानते हैं कि दर्शकों ने उनकी किन-किन फिल्मों को सबसे ज्यादा प्यार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। शाह रुख खान के साथ उन्होंने पठान में स्क्रीन शेयर की है। इसमें उनका विलेन का किरदार किंग खान के ऊपर भारी पड़ता नजर आया था। फिल्म क्रिटिक्स ने भी उनके किरदार की खूब सराहना की थी, लेकिन इसके बाद भी मूवी को आईएमडीबी पर ज्यादा बेहतर रेटिंग नहीं मिली। खैर, आज बात एक्टर की उन फिल्मों की कर रहे हैं, जिन्होंने रेटिंग के मामले में टॉप किया है।

    बाटला हाउस

    जॉन अब्राहम स्टारर बाटला हाउस एक एनकाउंटर की कहानी को दिखाती है। इसमें एक्टर का काम सराहना के लायक है। फिल्म के बजट की बात करें, तो इसे 56 करोड़ में बनाया गया था। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 113 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था। आईएमडीबी पर फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली। इसे 7.2 की रेटिंग मिली है।

    Photo Credit- Imdb

    ये भी पढ़ें- The Diplomat: थिएटर में एवरेज, ओटीटी पर निकली टॉपर, जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने मचाया धमाल

    गरम मसाला फिल्म

    साल 2005 की गरम मसाला फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम अहम किरदार में नजर आए थे। हिंदी सिनेमा लवर्स की यह फिल्म पसंदीदा है और इसे कभी भी देखने के बाद उन्हें बोरियत महसूस नहीं होती है। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी पर मूवी को 6.8 की रेटिंग 10 में से दी गई है, जो पठान फिल्म की 5.8 की रेटिंग से काफी ज्यादा है।

    रॉकी हैंडसम को मिली टॉप रेटिंग

    साल 2016 की रॉकी हैंडसम फिल्म का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने अपने किरदार से सभी को इंप्रेस किया है। सिनेमा लवर्स ओटीटी पर भी इस फिल्म का लुत्फ उठाते हैं। आईएमडीबी पर फिल्म को 6.8 की रेटिंग मिली है।

    Photo Credit- IMDb

    अटैक फिल्म को कितनी मिली है रेटिंग?

    जॉन अब्राहम की अटैक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनकी फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली है। बता दें कि एक्टर की टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में धूम (6.6), दोस्ताना (6.4) और पठान (5.8) जैसी फिल्मों का दूर-दूर तक नाम नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने 'गरम मसाला' में काटे John Abraham के सीन्स? प्रियदर्शन ने कहा- 'क्या मैं बेवकूफ हूं...'

    comedy show banner
    comedy show banner