Saaya की 'डॉ. माया' का इतना बदल गया लुक, कभी खूबसूरती में लगती थीं अप्सरा, अब हो गया ऐसा हाल
अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ साल 2003 में आई फिल्म साया में नजर आने वालीं एक्ट्रेस तारा शर्मा (Tara Sharma) को भला कौन भूल सकता है। एक समय पर वह हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हुआ करती थीं। लेकिन अब वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ सबकुछ बदल जाता है। फिल्मी सितारों के मामले में भी ये एक दम फिट बैठता है। आज इस लेख में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ साया फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री तारा शर्मा (Tara Sharma) के बारे में की जाएगी। एक वक्त हुआ करता था, जब तारा बी टाउन की सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार हुआ करती थीं।
लेकिन वक्त बीतने के साथ ही अब उनका लुक भी पूरी तरह से बदल गया है। आइए जानते हैं कि साया में डॉ. माया का किरदार निभाने वालीं तारा शर्मा अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं।
बदल गया तारा शर्मा का लुक
जिस साल फिल्म साया (Saaya Movie Actress) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया उस वक्त तारा शर्मा की उम्र 26 साल थी और वह बेहद खूबसूरत दिखती थीं। मौजूदा समय में वह 48 साल की हो गई हैं और बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनका लुक भी पूरी तरह से बदल गया है।
ये भी पढ़ें- Yeh Dil Aashiqana की 'पूजा' का इतना बदल गया लुक, 44 की उम्र में पहले से ज्यादा दिखती हैं हॉट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
तारा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीर और वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह कैसी दिखती हैं। मूलरुप से ब्रिटिश एक्ट्रेस के तौर पर तारा शर्मा को पहचाना जाता था। लेकिन अब वह एक्टिंग को लाइन को छोड़कर अब एक एंटरप्रेन्योर, को प्रोड्यूसर और एक होस्ट के तौर पर काम कर रही हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
वह अपना एक पॉडकास्ट चलाती हैं, जिसका नाम द तारा शर्मा शो है। तारा शर्मा मशहूर लेखक प्रताप शर्मा की बेटी हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया में एक अभिनेत्री के तौर पर खूब नाम कमाया।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
गौर किया जाए तारा शर्मा का निजी जीवन की तरफ तो 2007 में उन्होंने भारतीय बिजनेममैन रूपक सलूजा शादी रचाई और अब इनके दो बेटे भी हैं, जिनके नाम जेन और के सलूजा हैं। फिलहाल तारा अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिताती हैं।
तारा की पॉपुलर मूवीज
अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ओम जय जगदीश से साल 2002 में तारा शर्मा ने अपने एक्टिंग की करियर की शुरुआत की और लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में एक्टिव रहीं। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-
-
साया
-
मस्ती
-
बर्दाश्त
-
मिस्टर प्राइम मिनिस्टर
-
पेज 3
-
खोसला का घोसला
-
दूल्हा मिल गया
-
कडक
बता दें कि 2023 में आई सुहाना खान के डेब्यू ओटीटी मूवी द अर्चीज से तारा ने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया।
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhla Ja गर्ल का इतना बदल गया लुक, रातोंरात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस अचानक कहां हुई गायब?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।