Tehran First Look: दिल्ली ब्लास्ट ने जगाया सोए हुए का जुनून, John Abraham के फर्स्ट लुक के साथ ट्रेलर डेट आउट
Tehran Trailer Release Date द डिप्लोमेट के बाद एक बार फिर से जॉन अब्राहम पावरफुल किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। मेकर्स ने पहला पोस्टर रिलीज करने के साथ ही इसके ट्रेलर रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम अपने करियर के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए बाद लगातार एक से बढ़कर एक ऐसे सब्जेक्ट वाली फिल्में दर्शकों के सामने लेकर हाजिर हो रहे हैं, जिससे न सिर्फ उन्हें एंटरटेनमेंट मिले, बल्कि उनकी नॉलेज भी बढ़े।
द डिप्लोमेट के बाद अब हाल ही में अभिनेता ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेहरान' से फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बहुत ही इंटेंस लग रहे हैं। फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए अभिनेता ने फिल्म की ट्रेलर डेट और इसकी रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है।
तेहरान से धांसू है जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक?
जॉन अब्राहम एक्शन में मास्टर हैं और सच्ची कहानियां कहने में भी। बताया जा रहा है कि जॉन की ये फिल्म भी सच्ची कहानी से प्रेरित है। फिल्म के पोस्टर में जॉन एक दीवार के पीछे खड़े हुए हैं और सिर्फ उनका आधा चेहरा दिखाया गया है। माथे से खून, बढ़ी हुई दाढ़ी और आंखों में गुस्सा अभिनेता का ये लुक काफी इंटेंस लग रहा है।
यह भी पढ़ें- John Abraham की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस पढ़ाई में रही टॉपर, IAS बनने का देखा था सपना
Photo Credit- Instagram
इस पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने कैप्शन में लिखा, "दिल्ली में एक ब्लास्ट ने सिर्फ एक इम्बेसी नहीं, बल्कि एक सोए हुए जुनून को जगा दिया है"। इसके साथ ही फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'ईरान ने शिकार किया, इजरायल ने साथ छोड़ दिया और इंडिया ने भी त्याग दिया'। इन तीन टैग लाइन के साथ-साथ ही मेकर्स ने पोस्टर में ही फिल्म के ओटीटी रिलीज और ट्रेलर के बारे में जानकारी दे दी है।
कब आएगा जॉन की तेहरान का ट्रेलर?
जॉन अब्राहम ने पोस्टर के साथ ही ये भी साझा किया कि तेहरान का ट्रेलर ऑडियंस के सामने 1 अगस्त यानी कि कल आ जाएगा। एक तरफ सन ऑफ सरदार आएगी, दूसरी तरफ सोशल पर फिल्म का ट्रेलर धमाल मचाएगा। इस ट्रेलर के साथ ही ये भी खुलासा हो गया कि स्वतंत्रता दिवस के वीक में ही अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
मैडॉक फिल्म्स के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक तेहरान में जॉन के साथ पहली बार पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर नजर आएगी। फैंस इस फिल्म के पोस्टर पर कमेंट करते हुए जॉन अब्राहम के गेटअप की तारीफ कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।