Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर लौटने के बाद Gurucharan Singh की पहली तस्वीर आई सामने, मुस्कुराते दिखे TMKOC के 'सोढी'

    Updated: Sat, 18 May 2024 12:45 PM (IST)

    तारक मेहता फेम गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को लेकर अप्रैल में खबर आई थी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक कहीं गायब हो गए जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने उनकी तलाश जारी की। अब लगभग 25 दिन बाद 17 मई को वह घर लौट आए हैं। साथ ही घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।

    Hero Image
    गुरुचरण सिंह की पहली तस्वीर आई सामने (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते महीने यह खबर आई थी कि गुरुचरण दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक गायब हो गए। इसके बाद उनके परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर उन्हें दिल्ली में देखा गया। साथ ही उनसे जुड़ी कई अन्य अपडेट भी सामने आईं। हालांकि, अब वह घर लौट आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 25 दिन के बाद गुरुचरण सिंह की पहली तस्वीर सामने आई है। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें 'सोढ़ी' एक पुलिस ऑफिसर के साथ दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 25 दिन बाद घर लौटे 'तारक मेहता' एक्टर Gurucharan Singh, 'मिसेज सोढी' ने कहा- 'मुझे लग रहा था कि वह...'

    कैमरे में पोज देते हुए नजर आए गुरुचरण

    एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर इस फोटो को शेयर किया है, जिसमें गुरुचरण सिंह एक पुलिस वाले के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की स्माइल दिखाई दे रही है। यह तस्वीर देखने के बाद यूजर्स भी अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और चेक पगड़ी में नजर आए।

    यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    फोटो देखने के बाद यूजर्स इस पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जाने से पहले आपको परिवार को बताना चाहिए था। दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप गए तो किसी को क्यों नहीं बताया, परिवार को कितनी परेशानी हुई।

    धार्मिक यात्रा पर गए थे 'सोढ़ी'

    अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हो गये थे। इसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने उनकी तलाश भी की। अब लगभग 25 दिन बाद वह घर लौट आए हैं। पुलिस ने कोर्ट में एक्टर का बयान दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह घर से दूर धार्मिक यात्रा पर गये थे। इस दौरान उन्होंने अमृतसर, जालंधर समेत कई शहरों के गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुजारा किया।

    यह भी पढ़ें: Gurucharan Singh: 25 दिन बाद घर लौटे 'रोशन सिंह सोढी', 'तारक मेहता...' एक्टर ने बताया इतने दिनों तक कहां थे गायब