Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 दिन बाद घर लौटे 'तारक मेहता' एक्टर Gurucharan Singh, 'मिसेज सोढी' ने कहा- 'मुझे लग रहा था कि वह...'

    Updated: Sat, 18 May 2024 11:47 AM (IST)

    TMKOC फेम एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) लापता होने के 25 दिन बाद घर लौट आये हैं। वापसी के बाद अभिनेता ने बताया है कि वह धार्मिक यात्रा पर गये थे। गुरुचरण के लौटने के बाद रोशन सोढी की पत्नी का किरदार निभा चुकीं मिसेज सोढी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं।

    Hero Image
    लापता गुरुचरण सिंह की वापसी पर बोलीं जेनिफर मिस्त्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मिस्टर रोशन सिंह सोढी उर्फ गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) लगभग 25 दिन बाद घर लौट आये हैं। पिछले महीने गुरुचरण दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक गायब हो गये थे। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही किडनैपिंग के भी कयास लगाये जा रहे थे। हालांकि, अब आखिरकार गुरुचरण वापस लौट आये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुचरण सिंह के लौटने के बाद से ही उनके चाहने वालों के साथ-साथ को-स्टार्स भी काफी खुश हैं। टीवी शो में मिसेज सोढी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने को-स्टार के लौटने पर खुशी जाहिर की है।

    गुरुचरण के लौटने पर बोलीं जेनिफर मिस्त्री

    गुरुचरण के लापता होने के बाद जेनिफर मिस्त्री काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी को-स्टार के लापता होने पर दुख जताया था। अब गुरुचरण के सही सलामत लौटने पर जेनिफर को बेहद खुशी है। एक्ट्रेस ने न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा- 

    यह बहुत अच्छी खबर है। वह करीब एक महीने से गायब थे। उनके माता-पिता से लेकर फैंस तक हर कोई परेशान था। मुझे पता था कि वह पक्का लौटेंगे। मुझे मन ही मन लगा था कि वह किसी धार्मिक यात्रा के लिए गये हुए हैं। वह बहुत धार्मिक इंसान हैं। मैं खुश हूं कि यह वजह है और कोई परेशानी नहीं है। मुझे यकीन है कि उनके माता-पिता को अब राहत की सांस मिली होगी।

    यह भी पढे़ं- लापता Gurucharan Singh की माली हालत के बारे में पिता को नहीं थी भनक, TMKOC के सेट पर पहुंची दिल्ली पुलिस

    क्यों अचानक गायब हो गये थे गुरुचरण सिंह?

    'तारक मेहता' एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को लापता हो गये थे। काफी समय से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। करीब 25 दिन बाद वह 17 मई को घर लौट आये हैं। पुलिस ने कोर्ट में अभिनेता का बयान दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह घर से दूर एक धार्मिक यात्रा पर गये थे। वह अमृतसर और जालंधर समेत कई शहरों के गुरुद्वारे में मत्था टेका और वहां गुजारा किया।

    यह भी पढ़ें- डिप्रेशन से जूझ रहे थे Taarak Mehta एक्टर Gurucharan Singh? जूनियर सोढ़ी ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात