ब्रेकअप के बाद Tamannaah Bhatia खुद को बना रहीं परफेक्ट लाइफ पार्टनर, कहा- 'प्यार लेन देन नहीं...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इसी साल एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) से अलग हो गईं। ब्रेकअप के बाद तमन्ना का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन होश उड़ाने वाला था। अब एक्ट्रेस ने प्यार और रिलेशनशिप के बारे में बात की है। उनका कहना है कि वह खुद को ऐसा बना रही हैं ताकि कोई भी उन्हें पाकर खुद को खुशकिस्मत समझे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का इसी साल विजय वर्मा से ब्रेकअप हुआ है। विजय से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अब खुद को ऐसे लाइफ पार्टनर के रूप में बदलने की कोशिश कर रही हैं कि कोई भी उन्हें पाकर खुद को किस्मतवाला माने। हाल ही में एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप और प्यार के बारे में अंतर को समझाया है।
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर? का प्रमोशन कर रही हैं। वेब सीरीज के प्रमोशन के बाद तमन्ना ने लव लाइफ औऱ रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है। उनका कहना है कि उन्हें अच्छे पार्टनर के जल्द ही जिंदगी में आने की उम्मीद है। साथ ही उन्हें अब जाकर एहसास हुआ है कि प्यार और रिलेशनशिप में क्या अंतर है।
अच्छी पार्टनर बनने पर कर रही हैं काम
एनडीटीवी के साथ बातचीत में तमन्ना भाटिया ने कहा, "मैं एक बेहतरीन जीवनसाथी बनने की कोशिश कर रही हूं। तो फिलहाल यही मेरी तलाश है। मैं ऐसा जीवनसाथी बनना चाहती हूं जिससे किसी को भी लगे कि उन्होंने पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए हैं। इसीलिए मैं उनकी जिंदगी में आई हूं। चाहे कोई भी भाग्यशाली व्यक्ति हो, मैं उनके लिए काम कर रही हूं। पैकेज जल्द ही आ जाएगा।"
यह भी पढ़ें- 'कोई आपको इसलिए ..' Tamannaah Bhatia ने खोला राज, बताया अभिनेत्रियों को यूं ही नहीं मिलता इंडस्ट्री में काम
Photo Credit - Instagram
प्यार और रिलेशनशिप में बताया अंतर
तमन्ना भाटिया को अब एहसास होता है कि प्यार और रिलेशनशिप में क्या अंतर है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ बातें हैं जो मुझे हाल ही में समझ आई हैं। एक तो यह कि लोग प्यार और रिश्ते में उलझे रहते हैं। मेरा मतलब सिर्फ पुरुष-महिला के रिश्ते से ही नहीं, बल्कि दोस्तों के रिश्ते से भी है। प्यार सिर्फ बिना शर्त का हो सकता है। यह सिर्फ एकतरफा हो सकता है।"
Photo Credit - Instagram
बकौल तमन्ना, "यह आपका प्यार है। दो लोग व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से प्यार कर सकते हैं, लेकिन असल में प्यार एक अंदरूनी प्रक्रिया है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी के लिए कैसा महसूस करते हैं। जिस पल आपकी उम्मीदें होती हैं और आप चाहते हैं कि लोग वही करें जो आप चाहते हैं, तब यह सिर्फ एक लेन-देन होता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।