Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई आपको इसलिए ..' Tamannaah Bhatia ने खोला राज, बताया अभिनेत्रियों को यूं ही नहीं मिलता इंडस्ट्री में काम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    खूबसूरत और बेहद प्रतिभाशाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले दो दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने बाहुबली द बिगिनिंग (2015) बाहुबली 2 द कन्क्लूजन (2017) जेलर (2023) और स्त्री 2 (2024) जैसी फिल्मों में काम के जरिए खूब फैंस बटोरे। स्त्री 2 में उनका आइटम सॉन्ग आज की रात बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया।

    Hero Image
    तमन्ना भाटिया ने बताया इंडस्ट्री कैसे चलती है (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया पिछले दो दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसी परफॉर्मेंस दीं और बड़े बजट की फिल्मों में काम किया जो औरों के लिए उदाहरण बन गए। इनमें बाहुबली, एंटरटेनमेंट, जेलर और अरनमनाई 4 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस अब बहुत जल्द वेब सीरीज डू यू वॉना पार्टनर में नजर आने वाली हैं। अपने इस बिजी शेड्यूल के बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने महिलाओं और सिनेमा को लेकर बात की।

    ये आपके पक्ष में काम करता है - तमन्ना

    हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए, ओडेला 2 एक्ट्रेस ने कहा, "कोई भी आपको इसलिए काम नहीं देता क्योंकि आप एक अच्छे इंसान हैं। लोग आपको इसलिए काम पर रखते हैं क्योंकि आप उनके लिए वैल्यू लाते हैं। दूसरों के सामने अपनी बात रखना ज्यादा फायदेमंद होता है। जब वे किसी विचार को स्क्रिप्ट या प्लॉट के लिए उपयुक्त बनते हुए देखते हैं, तो आमतौर पर यह आपके पक्ष में काम करता है। दूसरों की प्रतिक्रिया के बारे में बहुत ज्यादा चिंता करने से अक्सर आपकी योगदान करने की क्षमता सीमित हो जाती है और यह काफी नुक़सानदेह होता है।"

    यह भी पढ़ें- Tamannah Bhatia और पाकिस्‍तानी क्रिकेटर Abdul Razzaq की शादी! क्‍या है सच? बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने बता दी पूरी सच्‍चाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

    नई सीरीज लेकर आ रही तमन्ना भाटिया

    आने वाले समय में एक्ट्रेस बहुत जल्द वेब सीरज 'डू यू वाना पार्टनर 'में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ डायना पेंटी, श्वेता त्रिपाठी और नकुल मेहता भी हैं। इसका प्रीमियर 12 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होने वाला है। कॉलिन डी' कुना और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित, इस शो का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

    क्या है इसकी कहानी?

    यह शो दो सबसे अच्छी दोस्तों शिखा (तमन्ना) और अनाहिता (डायना) की कहानी है, जो पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में एक क्राफ्ट बियर ब्रांड शुरू करती हैं। एक गैंगस्टर और एक धोखेबाज व्यवसायी का सामना करते हुए, उनकी ये जर्नी शुरू होती है जिसमें साहस और जुगाड़ की कुशलता का मिश्रण है क्योंकि वे अपने सपने को साकार करने की कोशिश करती हैं।

    यह भी पढ़ें- रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में ग्लैमरस पटाखा बन पहुंचीं Tamannah Bhatia, इन सितारों के लुक ने भी उड़ाए होश