Tamannah Bhatia और पाकिस्तानी क्रिकेटर Abdul Razzaq की शादी! क्या है सच? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बता दी पूरी सच्चाई
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन में रज्जाक से मिलने के बाद यह अफवाह उड़ी थी। तमन्ना ने इसे मजाकिया बताया और कहा कि इंटरनेट के अनुसार उनकी शादी रज्जाक से हो गई थी जो कि शर्मनाक था। उन्होंने विराट कोहली के साथ भी नाम जुड़ने पर हैरानी जताई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में पुराने किस्सों को लेकर बातचीत की। उन्होंने बातचीत में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग खुद का नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया। यह चर्चा साल 2020 में काफी वायरल हुई थी, जब ये कहा गया था कि तमन्ना की पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी हो गई है। अब उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर हंसी और शर्मिंदगी दोनों जाहिर की।
अब्दुल रज्जाक संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, तमन्ना भाटिया ने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन समारोह में अब्दुल रज्जाक से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि उन्होंने उनसे शादी कर ली। इस पर उन्होंने कहा,
"मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट बहुत मजेदार जगह है। इंटरनेट के मुताबिक, मेरी रज्जाक से थोड़ी देर के लिए शादी हो गई थी। माफ कीजिए सर, आपके तो दो-तीन बच्चे हैं, मुझे आपके जीवन के बारे में ज्यादा पता नहीं, लेकिन यह बहुत शर्मनाक था।"
बता दें कि सिर्फ अब्दुल रज्जाक ही नहीं, तमन्ना का नाम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से भी जोड़ा गया था। इस पर उन्होंने इस पर कहा,
"मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैंने विराट से सिर्फ एक बार ही मुलाकात की है। उसके बाद कभी नहीं मिली हूं।"
तमन्ना ने यह भी माना कि ऐसे बेबुनियाद लिंकअप्स बहुत अजीब होते हैं। इस पर वह बोलीं कि जब मीडिया आपका नाम किसी ऐसे इंसान से जोड़ देता है जिससे आपका कोई लेना-देना नहीं है, तो बहुत अजीब लगता है।
उन्होंने ये स्वीकार किया कि समय लगता है, लेकिन आखिरकार समझ आ जाता है कि आप कुछ कर नहीं सकते।
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं उनसे मिली...
हालांकि, तमन्ना यह भी मानती हैं कि एक्टर होने के नाते यह जानना जरूरी है कि दर्शक आपके काम को कैसे देख रहे हैं।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो कभी-कभी गूगल पर खुद को सर्च करती हैं, ताकि जान सकें कि उनके बारे में क्या चल रहा है।
आखिर में, तमन्ना ने अपने गोल पर बात करते हुए कहा,
"अगर आप फिल्में सिर्फ अपने लिए नहीं कर रहे हैं, तो आपको यह जानना ज़रूरी है कि लोग उसे पसंद कर रहे हैं या नहीं। आपका काम किसी की जिंदगी में कोई असर और मतलब लाए, यही सबसे जरूरी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।