Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meena kumari का रोल निभा रही कृति सेनन को ताजदार अमरोही की सलाह, न करें फिल्म और रखे अपनी रेपुटेशन सुरक्षित

    Meena kumari Kriti Sanon Tajdar Amrohi मीना कुमारी पर बन रही फिल्म में कृति सेनन के भूमिका निभाने पर ताजदार अमरोही ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कृति सेनन को सुझाव दिया है कि वह ऐसी फिल्म करने से बचें। इसके उनकी रेपुटेशन सुरक्षित रहेगी। कृति सेनन का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में नजर आई थी।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    Meena kumari Kriti Sanon Tajdar Amrohi, Meena kumari biopic news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Meena kumari Kriti Sanon Tajdar Amrohi: हाल ही में खबर आई थी कि मीना कुमारी पर आधारित फिल्म का निर्देशन मनीष मल्होत्रा करने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी की भूमिका में नजर आएंगी। इस पर अब कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ उन्होंने कृति सेनन को सुझाव भी दिया है। उन्होंने कहा है कि कृति सेनन को अपनी रेपुटेशन बचाने के लिए ऐसी आइकॉनिक भूमिका निभाने से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना कुमारी की ऑथराइज्ड बायोपिक से ताजदार अमरोही कैसे जुड़े हुए हैं?

    गौरतलब है कि मीना कुमारी पर एक ऑथराइज्ड बायोपिक बन रही है। जिससे ताजदार अमरोही भी जुड़े हुए हैं। हाल ही में, खबर आई थी कि एक्ट्रेस पर आधारित फिल्म का निर्देशन मनीष मल्होत्रा करने वाले हैं। वह एक फैशन डिजाइनर है और इस फिल्म के माध्यम से वह पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हालांकि कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही इसपर चौंक गए हैं।

    कृति सेनन के मीना कुमारी की भूमिका निभाने पर ताजदार अमरोही ने क्या कहा है?

    कृति सेनन के मीना कुमारी की भूमिका निभाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ताजदार अमरोही ने ई टाइम्स से कहा, "वह एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन उन्हें अपनी रेपुटेशन बचाने के लिए ऐसी भूमिका निभाने से बचना चाहिए। जब उनसे मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर प्रश्न पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह एक बहुत बड़ी घोषणा करने वाले है।

    मीना कुमारी का निधन कैसे हो गया था?

    मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनका निधन लीवर की खराबी से हो गया जो कि अधिक शराब पीने से होता है।

    कृति सेनन को हाल ही में किस फिल्म में देखा गया था?

    कृति सेनन को हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास की अहम भूमिका थी।वहीं, सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म को लेकर कई लोगों को ट्रोल किया गया था। दरअसल फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। कृति सेनन का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।