Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meena Kumari की विंटेज फ्रिज के साथ तस्वीर हुईं वायरल, लोग हुए नोस्टालजिक

    Meena Kumari Vintage Fridge मीना कुमारी की एक फोटो एक्ट्रेस तारा देशपांडे ने शेयर की है। इसमें उन्हें अपनी फ्रिज से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है। अब तारा देशपांडे ने फैंस से उनके पहले फ्रिज के बारे में पूछा है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 14 Apr 2023 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    Meena Kumari Vintage Fridge, Meena Kumari film, Meena Kumari songs

    नई दिल्ली, जेएनएन। Meena Kumari Vintage Fridge: अभिनेत्री तारा देशपांडे ने सदाबहार एक्ट्रेस मीना कुमारी की एक फोटो शेयर की है। इसमें विंटेज फ्रिज भी नजर आ रहा है। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी फ्रीज से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर नोस्टालजिक हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना कुमारी को फ्रीज से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है

    फोटो में मीना कुमारी को फ्रीज से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है। 70 और 80 के दशक में घर में रेफ्रिजरेटर होना एक लग्जरी माना जाता था। हालांकि, यह बहुत साधारण होता था और इसमें बहुत कम फंक्शन होते थे। वहीं, आजकल के स्मार्ट फ्रिज ने सभी का जीवन बदल दिया है। कभी फ्रिज को लग्जरी आइटम माना जाता था। अब यह हर घर में पाया जाता है।

    तारा देशपांडे ने मीना कुमारी की विंटेज फोटो शेयर की है

    हाल ही में, एक्ट्रेस तारा देशपांडे ने मीना कुमारी की विंटेज फोटो शेयर की है। तारा देशपांडे में तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे पता है, आप लोग इस खूबसूरत महिला को पहचान जाओगे लेकिन क्या आप बता सकते हो कि यह कौन से ब्रांड का फ्रिज है? क्या आपको याद है कि आपने पहला फ्रिज कब खरीदा था। हमारा ब्रांड एडमिरल था और वह 35 वर्षों तक चला था।'

    मीना कुमारी की फोटो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है

    मीना कुमारी की फोटो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इसे 1 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, कई लोगों ने रेफ्रिजरेटर के ब्रांड की भी पहचान करने की कोशिश की है। इन लोगों ने ऑलविन और केल्विनेटर जैसे नाम लिए हैं। 70 और 80 के दशक में यह दोनों ब्रांड काफी फेमस थे।

    मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था

    मीना कुमारी फिल्म एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता था। उनका असली नाम महजबीन बानो था। हालांकि, फिल्मों में काम करने के चलते उन्होंने अपना नाम मीना कुमारी रख लिया था। उन्होंने बैजू बावरा और साहिब बीवी और गुलाम जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी। वह अपने जमाने की काफी फेमस एक्ट्रेस मानी जाती थी।