Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Case: विशेष अदालत में होगी क्लोजर रिपोर्ट की सुनवाई, CBI की मांग पर कोर्ट का आदेश

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:36 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Death Case अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर बीते महीने सीबीआई की तरफ से क्लोजर रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसको लेकर 8 अप्रैल यानी आज बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में मामले को लेकर सुनवाई हुई। सीबीआई की मांग थी कि क्लोजर रिपोर्ट मामले की सुनवाई किसी विशेष अदालत में होनी चाहिए। इस पर अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    मुंबई, 08 अप्रैलः मुंबई की एक अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पेश की गई उसकी क्लोजर रिपोर्ट की सुनवाई एक निर्दिष्ट अदालत में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने पिछले महीने बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष सुशांत सिंह की मौत के मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में दोनों एफआईआर में नामित सभी लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अदालत में होगी सुनवाई

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को दी गई निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में राजपूत को जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बारे में बोलना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, काम मिलना हुआ बंद, बोलीं- 'मैंने सब खो दिया'

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मंगलवार को एजेंसी ने मजिस्ट्रेट केसी राजपूत को सूचित किया कि वह मामले की सुनवाई एस्प्लेनेड मैजिस्ट्रेट अदालत में स्थानांतरित करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक आवेदन पेश करेगी, जिसे सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मैजिस्ट्रेट राजपूत ने इसकी अनुमति दे दी और कहा कि एजेंसी को मामले को स्थानांतरित करने के लिए उचित अदालत से संपर्क करने का निर्देश दिया जाता है। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था, जिसने अभिनेता के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

    सुशांत के पिता ने लगाए थे गंभीर आरोप

    बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उनके पिता ने आरोप लगाया था कि राजपूत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके बेटे के धन का गबन किया है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए थे।

    रिया चक्रवर्ती ने भी राजपूत की बहन प्रियंका और एक डॉक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे अभिनेता की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के साथ ही इस मामले में आरोपी मानी जा रही हैं रिया को क्लीन चिट मिली। एक्ट्रेस को इस मामले को लेकर जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

    ये भी पढ़ें- राजनीति में जिंदा रहेगा Sushant Singh Rajput का केस! CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान