'किसी से उसका जुनून...' Deepika Padukone को 'Spirit' से बाहर करने पर सुरवीन चावला का बयान, दी एक खास सलाह
दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्जी की स्पिरिट से बाहर कर दिया गया था। उनकी मांगों को अनप्रोफेशनल बताया गया था। दरअसल दीपिका ने घर पर नवजात शिशु के साथ समय बिताने के लिए 8 घंटे की शिफ्ट तय करने को लेकर बात की थी। इसके बाद कई अन्य एक्टर्स दीपिका के सपोर्ट में आए। हाल ही में अभिनेत्री सुरवीन चावला ने भी उन्हें सपोर्ट दिखाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले दिनों ये खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया है। मेकर्स ने दीपिका को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी लेकिन कहा गया था कि उनकी बढ़ती डिमांड्स की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।
जल्द ही वापसी करने वाली हैं दीपिका पादुकोण
इसके बाद उनकी जगह पर तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया। दीपिका ने शर्त रखी थी कि उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट करने की अनुमति दी जाए। दरअसल दीपिका लंबी मैटरनिटी लीव के बाद काम पर वापसी करने वाली हैं। ऐसे में बेटी और काम के साथ बैलेंस बनाने के लिए उन्होंने इस तरह की शर्त रखी थी।
.jpg)
इस मामले में नेहा धूपिया समेत कई एक्टर्स ने दीपिका को सपोर्ट किया था। अब इस मामले में सुरवीन चावला भी कूद गई हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुरवीन ने इस मामले पर खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: Spirit विवादों के बीच Deepika Padukone ने लिया बड़ा फैसला, बच्चों के भविष्य के लिए किया ये नेक काम
बहुत कुछ त्याग करना पड़ता है -सुरवीन
सुरवीन ने स्ट्रक्चरल चेंज पर बात करते हुए कहा- "मुझे लगता है कि आज इंडस्ट्री में माहौल माताओं के लिए और अधिक अनुकूल होना चाहिए। खासकर नई माताओं के काम करने के लिए। नई मां बनना कुछ हद तक प्रतिबंधों के साथ आता है; जब बच्चे की बात आती है तो बहुत कुछ करना होता है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें इस तरह से समर्थन या समायोजित करने की कोशिश करनी चाहिए जो निर्माताओं और अभिनेता दोनों के लिए काम करे। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा कुछ है जिस पर सवाल उठाया जाना चाहिए। मैं यह भी नहीं जानना चाहती कि ऐसा क्यों हुआ या ऐसा क्यों होना चाहिए। यह बस जरूरत है और ऐसा ही हो।"
काफी समय तक आप अपने परिवार से नहीं मिल पाते हैं
उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मातृत्व किसी के पैशन या करियर की कीमत पर नहीं आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझए नहीं लगता कि आप किसी से उसका पैशन छीन सकते हैं सिर्फ और सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक मां है और उतना टाइम नहीं दे पाएगी। जब हम शूट पर होते हैं तो ऐसे कई दिन होते हैं जब आप अपने बच्चे, अपने परिवार या अपने माता-पिता की शक्ल नहीं देख पाते ये बहुत ही गलत है। सुरवीन को हाल ही में सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में देखा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।