Spirit विवादों के बीच Deepika Padukone ने लिया बड़ा फैसला, बच्चों के भविष्य के लिए किया ये नेक काम
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कुछ वक्त से फिल्म स्पिरीट (Spirit Controversy) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट के डिमांड के बाद लाइमलाइट में आई थीं। इन विवादों के बीच पिता प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बड़ा फैसला लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया। उन्होंने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत की है, जिसका मकसद पूरे देश में बैडमिंटन को बढ़ावा देना है।
इस खास मौके पर दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स और क्या है इस बैडमिंटन स्कूल की खासियत।
पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन का लॉन्च
10 जून 2025 को दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की शुरुआत की है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला और जाना कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना बदलाव लाता है। PSB के जरिए हम बैडमिंटन का आनंद और अनुशासन हर किसी तक पहुंचाना चाहते हैं।”
उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा, “पापा, आपका बैडमिंटन के प्रति जुनून बेमिसाल है। 70 साल की उम्र में भी आप इस खेल के लिए जीते हैं। हम आपके सपने को सच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: बैडमिंटन फॉर ऑल!” दीपिका ने इस पोस्ट के साथ अपने पिता को जन्मदिन की बधाई भी दी।
ये भी पढ़ें- SS Rajamouli की SSMB29 में दिग्गज अभिनेता की हुई एंट्री, निभा सकते हैं अब तक का सबसे खतरनाक किरदार!
75 सेंटर्स के साथ धमाकेदार शुरुआत
PSB ने पहले साल में ही 18 शहरों में 75 ग्रासरूट कोचिंग सेंटर्स खोले हैं। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत जैसे शहर शामिल हैं। दीपिका इस स्कूल की फाउंडर हैं, जबकि प्रकाश पादुकोण सलाहकार और मेंटर की भूमिका निभाएंगे। PSB का लक्ष्य 2025 के अंत तक 100 सेंटर्स और 2027 तक 250 सेंटर्स खोलना है, ताकि बैडमिंटन को हर वर्ग तक पहुंचाया जा सके।
रणवीर सिंह ने किया पत्नी को सपोर्ट
दीपिका की इस पोस्ट पर उनके पति रणवीर सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्माइलिंग और रेड-हार्ट इमोजी ड्रॉप किए, जिससे उनकी खुशी और सपोर्ट जाहिर हुई। रणवीर हमेशा दीपिका और ससुर प्रकाश पादुकोण के प्रयासों की तारीफ करते रहे हैं। फैंस ने भी इस जोड़ी की बॉन्डिंग और दीपिका की इस पहल को खूब सराहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।