Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 के सेट से लीक हुई Sunny Deol और वरुण धवन की पहली तस्वीर, शूटिंग से गायब बटालियन के दो 'फौजी'

    90 दशक की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल (Border 2) बन रही है। फिल्म की कास्टिंग पूरी होने के बाद फिल्ममेकर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में बॉर्डर 2 के सेट से पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें दो फौजी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए फुल स्वैग में दिख रहे हैं। हालांकि एक फौजी गायब दिखे।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 18 Feb 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    बॉर्डर 2 के सेट से लीक हुई तस्वीर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की तरह 2026 भी मूवी लवर्स के लिए बहुत एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है। अगले साल कुछ ऐसी सीक्वल फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसका इंतजार सालों से किया जा रहा है। इसमें से एक बॉर्डर 2 (Border 2) है। करीब 29 साल बाद जेपी दत्ता के निर्दशन में बनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर 2 की तैयारियां पिछले साल से ही शुरू हो गई थीं। कास्टिंग पूरी होने के बाद मेकर्स और डायरेक्टर्स ने सीक्वल की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मंगलवार का दिन फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने बॉर्डर 2 के सेट से पहली तस्वीर शेयर की है, जो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। 

    बॉर्डर 2 के सेट से पहली फोटो जारी

    दरअसल, बॉर्डर 2 की कास्ट शूटिंग के लिए झांसी पहुंच गई है। फिल्म के सेट से पहली फोटो भी जारी कर दी है। 18 फरवरी 2025 को टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉर्डर 2 के सेट से पहली फोटो शेयर की है। तस्वीर में सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे हैं और उनके साथ फिल्म की बाकी टीम नजर आ रही है। सनी और वरुण का आर्मी लुक दिख रहा है, लेकिन उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

    सेट से फोटो शेयर करते हुए  कैप्शन में लिखा गया है, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति। झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉयगांधी, और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ शूटिंग।" 

    सनी देओल के साथ वरुण की यारी

    वरुण धवन ने भी बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह आर्मी टैंक पर बैठकर सनी देओल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, "सनी डेज। हमारे साब जी। बॉर्डर 2, इंडियन आर्मी।" 

    Varun Dhawan

    सेट पर नहीं दिखा एक फौजी

    बॉर्डर 2 के सेट पर सनी और वरुण तो दिखाई दिए, लेकिन बाकी दो लीड एक्टर्स गायब दिखे। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी बटालियन के फौजी के रोल में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, सेट से जारी तस्वीर में यह सितारे नहीं दिखे। मेकर्स ने फोटो शेयर करने के साथ इन दोनों को टैग किया है।

    यह भी पढ़ें- सुनील शेट्टी की जगह Border 2 में हुई 'जूनियर शेट्टी' की एंट्री, Sunny Deol ने किया एलान