Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बॉर्डर 2 फेम Sunny Deol को 21 साल छोटी एक्ट्रेस ने मारा थप्पड़, देखने वाले हर शख्स के उड़ गए थे होश

    सनी देओल इंडस्ट्री में अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं। अभिनेता का ढाई किलो का हाथ देखकर ही लोग कांपने लगते हैं। ऐसे में किसी के दिमाग में गलती से भी यह खयाल तो नहीं आएगा कि वो अभिनेता को थप्पड़ लगा दे। हालांकि ऐसा एक बार अभिनेता के साथ हो चुका है। आइए बताते हैं वो किस्सा जब एक्टर को एक अभिनेत्री ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 02 Feb 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    एक्ट्रेस ने मारा था सनी देओल को थप्पड़ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की एक्टिंग और बॉडी का हर कोई दीवाना है। सनी अपनी फिल्मों में विलेन्स की जमकर पिटाई करते हुए नजर आते हैं। लेकिन एक बार सनी की मुलाकात ऐसी एक्ट्रेस से हो गई थी जिसने उन्हें ही चाटा लगा दिया था। सेट पर हुई इस घटना से सभी लोग हैरान रह गए थे। आइए आपको बताते हैं कि सनी के साथ ऐसा कब हुआ था कहां हुआ था और सनी को थप्पड़ मारने वाली एक्ट्रेस कौन थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने मारा था सनी देओल?

    ये बात घायल वन्स अगेन के सेट्स की है। इस फिल्म में सनी देओल तो थे ही साथ में सोहा अली खान भी थीं। फिल्म के एक सीन में सोहा अली खान को सनी देओल को थप्पड़ लगाना था। अपनी एक्टिंग में सोहा अली खान इस कदर डूबी हुई थीं कि उन्हें ये ध्यान ही नहीं रहा कि उन्हें थप्पड़ मारने की सिर्फ एक्टिंग करना है। उन्होंने सचमुच सनी देओल को भरे सेट पर पूरी यूनिट के सामने जोरदार चांटा जड़ दिया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Right To Die अधिकार को मिला Kajol का सपोर्ट, कर्नाटक सरकार के फैसले की सराहना में कही ये बात

    सीन करने में खो गई थीं एक्ट्रेस

    सोहा ने बताया था कि थप्पड़ इतना जोरदार था कि पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया। सेट पर मौजूद सभी लोग जानते थे कि सनी का गुस्सा कैसा है। सभी सोचने लगे कि अब सनी और डायरेक्टर के बीच लड़ाई होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोहा को भी महसूस हो गया था कि उन्होंने अनजाने में सनी को तेज थप्पड़ मार दिया है। हालांकि, इस दौरान सनी देओल समझ गए थे कि यह उनसे गलती से हुआ है। उन्होंने बिल्कुल बुरा नहीं माना और नॉर्मल ही दिखे। शॉट अच्छी तरह से शूट किया गया। वहीं, सोहा बार-बार सनी से माफी मांगती रही। सनी ने भी उन्हें माफ कर दिया।

    Photo Credit- Instagram

    सनी देओल का वर्क फ्रंट

    सनी देओल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म को साल 2026 तक रिलीज किया जा सकता है। बॉर्डर फ्रैंचाइजी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट च चुकी है और अब इसके सीक्वल में वरुण धवन की कास्टिंग की खबरों ने फैंस खुश कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- 2 साल जेल में गुजार चुकी हैं जया बच्चन की ये बहू, अब ओटीटी की फेमस सीरीज से मचा रहीं बवाल, पहचाना कौन?