'मैं निकला गड्डी लेके...' पापा Dharmendra के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले सनी देओल, रास्ते में याद आई 'गदर'
Sunny Deol Pics फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद से आए दिन सनी देओल का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अभिनेता लाइमलाइट का हिस्सा बनते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Deol-Dharmendra Pics: सनी देओल हिंदी सिनेमा के सबसे चेहते अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। फिल्म गदर 2 की अपार सफलता के बाद से अक्सर सनी लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं।
इस बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इस तस्वीर में वह अपने पिता और वरिष्ठ कलाकार धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं।
सनी देओल ने धर्मेंद्र संग शेयर की लेटेस्ट फोटो
अपने पिता धर्मेंद्र से सनी देओल कितना प्यार करते हैं, उसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। शुक्रवार को सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पापा धर्मेंद्र के साथ एक और शानदार तस्वीर साझा की है। इस फोटो में धर्मेंद्र और सनी कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में अपनी फिल्म गदर के पॉपुलर सॉन्ग ''मैं पापा निकला गड्डी लेके'' की लाइन लिखी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये दोनों उदयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं। इस फोटो में बाप बेटे की ये जोड़ी काफी शानदार लग रही है।
आलम ये है कि फैंस सनी देओल की इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है जब सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर कर सुर्खियां बटोरी हैं, इससे पहले भी वह अपने पापा पर प्यार लुटाते हुए नजर आ चुके हैं।
इस मूवी में दिखेंगे सनी देओल
गदर 2 में तारा सिंह के किरदार के जरिए सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में जोरदार वापसी की है। इस फिल्म के बाद फैंस सनी की अगली फिल्म के बेताब नजर आ रहे हैं।
एक नजर डाली जाए सनी देओल की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम सफर है। हाल ही में इस फिल्म का एक शूटिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना रहा।
ये भी पढ़ें- भांजी की शादी में शामिल हुए Sunny और Bobby Deol, जश्न में डूबा दिखा पूरा देओल परिवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।