Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobby Deol Birthday: एशा देओल ने 'भैया' बॉबी को विश किया बर्थडे, सनी देओल का पोस्ट जीत लेगा आपका दिल

    Bobby Deol Birthday एनिमल के अबरार उर्फ बॉबी देओल आज 55 साल के हो गये। बॉबी के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई सनी देओल और सौतेली बहन एशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। सनी ने जहां भाई बॉबी के साथ दिल छू लेने वाली फोटोज शेयर की हैं वहीं एशा ने भैया पर गर्व महसूस किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 27 Jan 2024 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    एशा और सनी ने बॉबी देओल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol Birthday Special: 'सोल्जर', 'बरसात', 'अपने' और 'एनिमल' जैसी फिल्में करके सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) आज (27 जनवरी) 55 साल के हो गये। अभिनेता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर चाहने वाले शुभकामनाएं दे रहे हैं। भाई सनी देओल (Sunny Deol) और बहन एशा देओल ने भी बॉबी के लिए बर्थडे पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल ने छोटे भाई को लगाया गले

    'गदर' के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने भाई बॉबी देओल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं। सनी ने छोटे भाई के साथ कई प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर सनी और बॉबी के प्यार को जगजाहिर कर रही है। दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए दिख रहे हैं। बाकी की तस्वीरों में देओल ब्रदर्स ने साथ में कैमरे के लिए पोज दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    फोटोज के साथ सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी को एक प्यारे कैप्शन से बर्थडे विश किया है। तस्वीर के साथ सनी ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे लॉर्ड बॉबी।" इसके साथ उन्होंने हैशटैग माय लाइफ भी लिखा है। दोनों की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है। 

    यह भी पढ़ें- Kanguva Poster: खूंखार, निर्दयी..., Bobby Deol का 'कंगुवा' से खतरनाक पोस्टर OUT, लुक देख कांप जाएगी रूह!

    एशा देओल को भाई बॉबी पर हुआ गर्व

    एशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भैया बॉबी देओल की एक स्टनिंग तस्वीर शेयर की है। ओपन शर्ट में बॉबी अपनी धांसू बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। तस्वीर के साथ एशा ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो भैया। आप पर बहुत गर्व है।" नजरबट्टू, हार्ट और स्माइली के साथ एशा ने भाई बॉबी को टैग भी किया है।

    बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में

    'एनिमल' में अबरार की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले बॉबी जल्द ही फिल्म 'कंगुवा' और 'हरी हारा वीरा मल्लू' में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्में इसी साल अप्रैल में रिलीज हो रही हैं। 'कंगुवा' 14 अप्रैल और 'हरी हारा वीरा मल्लू' 24 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें- Bobby Deol Birthday: पिता धर्मेंद्र की इस फिल्म से बॉबी देओल को मिला पहला ब्रेक, टीचर से कहा था- 'हीरो बनूंगा'