Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sunny Deol Birthday Video: जन्मदिन के मौके पर सनी देओल ने जमकर किया डांस, करण और राजवीर संग काटा केक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 05:34 PM (IST)

    Sunny Deol Birthday Video गदर 2 के तारा सिंह यानी सनी देओल (Sunny Deol) अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर के दोनों बेटे राजवीर देओल और करण देओल भी पापा के साथ नजर आए। सेलिब्रेशन की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया वायरल हो रही है।

    Hero Image
    सनी देओल बर्थडे सेलिब्रेशन (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Deol Birthday Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को एक्टर ढेरों बधाइयां मिल रही है।

    इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक्टर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें तारा सिंह अपने फैंस से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं और दोनों बेटों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक भी काटते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol Birthday: Sunny Deol Birthday: गरम मिजाजी, गुपचुप शादी, गदर कामयाबी...सनी देओल के गजब किस्से

    ढोल पर थिरके सनी पाजी

    जन्मदिन के इस मौके पर सनी देओल  (Sunny Deol)ने दोनों बेटों राजवीर देओल और करण देओल के साथ मिलकर पैपराजी के सामने केक काटा और ढोल पर भांगड़ा डांस भी किया। अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। इस खास मौके पर एक्टर व्हाइट कलर की शर्ट, सिर पर हैट और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए।

    करण और राजवीर ने लिखा स्पेशल मैसेज

    सनी देओल के जन्मदिन पर उनके बेटों ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी। करण देओल इंस्टाग्राम पर पापा संग कुछ अनसीन तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड!!! ♥️ आपका टेलेंट और प्यार मुझे हर दिन प्रेरित करता है।

    ये साल आपके लिए ज्यादा सफलता और खुशियों से भरा हो। तो वहीं छोटे बेटे राजीवर देओल फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड... दुआ करता हूं आपका बर्थडे भी उतना ही शानदार रहे जितने आप हो। लव यू'।

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol Birthday: सनी देओल पत्नी को लाइमलाइट से रखते हैं दूर? जब एक्टर ने पूजा देओल को लेकर कही ये बात

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    एक्टर के वर्कफ्रंट की बात सनी 22 साल बाद तारा सिंह बनकर 'गदर 2' से पर्दे पर लैटे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबके छक्के छुड़ाए हैं।

     अब एक्टर जल्द आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 'लाहौर 1947, बॉर्डर 2, डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण और बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' में नजर आएंगे।