Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol Movies: सनी देओल के करियर की जान हैं ये 15 फिल्में, दो के लिए जीते नेशनल अवॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 08:42 PM (IST)

    Sunny Deol Birthday Best Movies सनी देओल की छवि भले ही एक्शन हीरो की रही है मगर उनकी फिल्मोग्राफी में रोमांटिक और ड्रामा फिल्में भी शामिल है। सनी ने कुछ फिल्मों में एंटी हीरो के किरदार निभाये हैं। हालांकि वो विशुद्ध खलनायक बनने से बचते रहे हैं जैसे शाह रुख ने अंजाम और डर में किया था। सनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग कलाकार हैं।

    Hero Image
    19 अक्टूबर को सनी देओल का जन्मदिन है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'गदर 2' ने सनी देओल (Sunny Deol) के फिल्मी करियर को वो संजीवनी दी है, जिसकी तलाश उन्हें पिछले दो दशक से थी। इस फिल्म के साथ सनी बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज हो गये हैं। जवान के बाद गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 66वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) मना रहे हैं। जाहिर है कि उम्र का यह पड़ाव उनके लिए बेहद खास है। सनी की इमेज एक ऐसे अभिनेता के तौर पर बनी, जिसने पर्दे पर अपने एक्शन से दर्शकों के दिलों में जगह बनायी, साथ ही फिल्मों में उनकी रोमांटिक साइड भी बखूबी नजर आयी। सनी के करियर की कुछ यादगार फिल्में।

    बेताब (1983)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    हमेशा एक्शन अवतार में दिखने वाले सनी देओल ने बॉलीवुड में एंट्री एक लवर ब्वॉय अंदाज में की थी। पहली फिल्म 'बेताब' में वो एक रोमांटिक अवतार में नजर आए थे। अमृता सिंह ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म के गाने 'जब हम जवां होंगे' और 'बादल यूं गरजता है' आज भी काफी पॉपुलर हैं।

    यह भी पढ़ें: Sunny Deol Birthday: Sunny Deol Birthday- गरम मिजाजी, गुपचुप शादी, गदर कामयाबी...सनी देओल के गजब किस्से

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    अर्जुन (1985)

    सनी देओल की बेस्ट फिल्मों में से एक 'अर्जुन' है। राजनीतिक भ्रष्टाचार पर चोट करती फिल्म ने सनी को एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित किया। इस फिल्म में एक छाते वाला सीन था, जिसमें 1000 जूनियर आर्टिस्ट बुलाए गए थे और 2000 छातों का इस्तेमाल किया गया था। 3 मिनट के इस सीन को शूट करने में गभग दो दिन का वक्त लगा था। 

    चालबाज (1989)

    कहां देखें- जी5

    श्रीदेवी की 'चालबाज' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक रही है। हालांकि, सनी देओल और रजनीकांत को भी इस फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें सनी देओल की रोमांटिक और कॉमिक साइड नजर आयी। दर्शकों को सनी का यह अंदाज और श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद आयी।

    घायल (1990)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    सनी के करियर की सबसे यादगार फिल्म, जिसके लिए उन्होंने पहला नेशनल अवॉर्ड जीता। बदले की इस कहानी में अमरीश पुरी ने खलनायक का किरदार निभाया था। मीनाक्षी शेषाद्रि फीमेल लीड थीं, वहीं राज बब्बर और मौसमी चटर्जी ने सनी के भैया-भाभी के किरदार निभाये थे। इस फिल्म के संवाद आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    नरसिम्हा (1991)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    90s में आयी सनी देओल की 'नरसिम्हा' भी सनी की कल्ट फिल्म है। इस फिल्म में उनका किरदार एंटी हीरो से हीरो बनता है। ओम पुरी ने बाप जी नाम के खतरनाक विलेन का रोल निभाया था। फिल्म में सनी के किरदार को काफी गुस्सैल दिखाया गया था। एन चंद्रा निर्देशित फिल्म में डिम्पल कपाड़िया, उर्मिला मातोंडकर और रवि बहल ने सहयोगी किरदार निभाये थे। 

    दामिनी (1993)

    कहां देखें- नेटफ्लिक्स

    'ये ढाई किलो का हाथ', 'झटकना भूल जाएगा', 'तारीख पे तारीख'... सनी देओल के ऐसे कई आइकॉनिक डायलॉग्स 'दामिनी' से निकले हैं। कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड यह फिल्म सनी देओल के बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है।

    इस फिल्म में पियक्कड़ वकील के रोल में सनी की भूमिका संक्षिप्त थी, मगर अपनी अदाकारी के लिए उन्होंने दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था, जिनके साथ सनी अब लाहौर 1947 में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। 

    डर (1993)

    कहां देखें- प्राइम वीडियो

    यश चोपड़ा निर्देशित डर में सनी ने एक नेवी ऑफिसर का रोल निभाया था। इस फिल्म में शाह रुख विलेन बने थे, जबकि जूही चावला सनी की मंगेतर के किरदार में थीं। शाह रुख की एक्टिंग के अलावा फिल्म सनी के साथ उनकी राइवलरी के लिए भी जानी जाती है। 

    जीत (1996)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    सलमान खान, करिश्मा कपूर और सनी देओल की फिल्म 'जीत' भी देओल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में भी सनी ने एंटी हीरो का किरदार निभाया था, जो हीरो बनता है। 

    घातक (1996)

    यह फिल्म सनी और अमरीश पुरी के बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में वेटरन एक्टर ने सनी के पिता का रोल निभाया था। राजकुमार संतोषी निर्देशित इस फिल्म में उनके सीटीमार डायलॉग 'ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता'... खूब चले थे। ममता कुलकर्णी का आइटम नम्बर भी लोकप्रिय हुआ था। 

    बॉर्डर (1997)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' बॉलीवुड की बेस्ट वॉर फिल्मों में गिनी जाती है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध से निकली थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने सहयोगी भूमिकाएं निभाई थी। सनी ने फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाया था।

    दिल्लगी (1999)

    दिल्लगी के साथ सनी ने अपनी निर्देशकीय पारी शुरू की थी। हालांकि, इसमें वो अपनी सिनेमाई छवि के उलट बड़े भाई के किरदार में थे, जो छोटे भाई के लिए कुछ भी कर सकता हैं। छोटे भाई बॉबी देओल थे। उर्मिला मातोंडकर ने फीमेल लीड रोल निभाया था।

    गदर: एक प्रेम कथा (2001)

    कहां देखें- जी5 

    गदर सनी के करियर की वो फिल्म है, जिसने उन्हें सबसे कामयाब सितारों की जमात में खड़ा किया और 'तारा सिंह' एक आइकॉन बना। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डधारी फिल्म है। बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी इस एक्शन लव स्टोरी में अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया था। इसके संवाद और कुछ दृश्य आज भी जहन में ताजा हैं।

    अपने (2007)

    कहां देखें- प्राइम वीडियो

    अनिल शर्मा निर्देशित अपने देओल परिवार के यूनियन के लिये जानी जाती है। पहली बार धर्मेंद्र, सनी और बॉबी एक साथ पर्दे पर दिखायी दिये थे। बॉक्सिंग की बैकग्राउंड पर बनी यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी। परिवार के मान-सम्मान और बाप-बेटे के बीच के इमोशनल बॉन्ड को बड़े ही बेहतरीन तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    मोहल्ला अस्सी (2018)

    कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

    डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म अपने विषय और भाषा को लेकर विवादों में भी रही। वारणसी के अस्सी घाट को केंद्र में रखकर लिखी फिल्म में सनी पहली बार पर्दे पर इतनी गालियां सुनाते नजर आये। फिल्म में उन्होंने पंडित का किरदार निभाया। यह फिल्म सनी के अभिनय के अलग पक्ष को जानने के लिए देखी जा सकती है। साक्षी तंवर सनी की पत्नी के किरदार में नजर आयीं।

    गदर 2 (2023)

    कहां देखें- जी5

    इतिहास रचने वाली गदर 2 ने सनी के करियर पर लगे ग्रहण को धोया। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म की कहानी गदर के कुछ साल बाद के कालखंड में सेट की गयी है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा लौटीं। वहीं, गदर के जीते उत्कर्ष शर्मा ने उनके जवान बेटे का किरदार निभाया। 

    यह भी पढ़ें: Apne 2: बॉबी देओल ने फिल्म 'अपने 2' को लेकर दिया नया अपडेट, बोले- हम सब फिर साथ नजर आएंगे