Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayana: तारा सिंह के बाद अब 'हनुमान' बनकर गदर मचाएंगे सनी देओल! रणबीर कपूर की 'रामायण' के लिए भरी हामी?

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 08:59 PM (IST)

    Sunny Deol In Ranbir Kapoor Ramayana Movie आदिपुरुष के बाद रामायण पर नितेश तिवारी फिल्म बनाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगवान राम का किरदार बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर निभाएंगे। रावण और सीता का किरदार निभाने वाले सितारों का भी नाम फिक्स हो गया है। अब खबर आ रही है कि हनुमान के रोल के लिए सनी देओल को चुना गया है।

    Hero Image
    रामायण फिल्म में भगवान हनुमान बनेंगे सनी देओल। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Deol As Hanuman In Ramayana Movie: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। साल 2001 में बनी फिल्म की सीक्वल में तारा सिंह बनकर बड़े पर्दे पर सनी देओल ने आग लगा दी। 'गदर 2' के बाद अब तारा सिंह भगवान हनुमान के किरदार में नजर आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खबर सामने आ रही है कि सनी देओल बड़े पर्दे पर हनुमान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म मेकर नितेश तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' (Ramayana) के लिए सनी देओल को चुना है और वह उन्हें हनुमान के रोल में देखना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: भगवान राम बनने के लिए रणबीर कपूर जियेंगे संन्यासी जैसा जीवन, करेंगे इस बड़ी चीज का त्याग?

    हनुमान बनेंगे सनी देओल!

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी ने सनी देओल को 'रामायण' का ऑफर दिया, जिसको लेकर एक्टर भी बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपनी रुचि दिखाई है और हनुमान बनने को लेकर बहुत खुश भी हैं। हालांकि, दोनों के बीच की चर्चा अभी बहुत अर्ली स्टेज में है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    ये भी कहा गया है कि 'रामायण' भगवान हनुमान का एक छोटा सा हिस्सा है और कहानी के कई अन्य पहलू भी हैं, जिसे नितेश तिवारी दर्शकों को दिखाना चाहते हैं।

    रामायण की स्टार कास्ट

    कहा जा रहा है कि नितेश, मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद की निर्मित फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे। वहीं, सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और रावण के रोल के लिए केजीएफ स्टार यश के नाम की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए रणबीर नॉनवेज और एल्कोहॉल भी छोड़ रहे हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली स्टार कास्ट का नाम पक्का नहीं हुआ है।

    फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि नितेश दिवाली के मौके पर फिल्म की घोषणा कर सकते हैं और फरवरी से शूटिंग शुरू हो सकती है। बता दें कि इससे पहले 'रामायण' पर बेस्ड प्रभास और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' बनी थी, जिसकी खूब आलोचना हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Srimad Ramayan: रामायण की कहानियों पर बन चुके इतने धारावाहिक, एक में नितीश बने थे 'राम' और स्मृति ईरानी 'सीता'