Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Trailer लॉन्च पर ढोल पर खूब नाचे सनी देओल और अमीषा पटेल, वीडियो हुआ वायरल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 10:19 PM (IST)

    Sunny Deol And Ameesha Patel सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। यह ट्रेलर आज यानी 26 जुलाई रिलीज हुआ है। मुंबई में धूम-धाम से मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। सोशल मीडिय पर सनी देओल और अमीषा पटेल का एक डांस वीडियो सामने आया है ।

    Hero Image
    Sunny Deol and Ameesha Patel Gadar 2 trailer

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol And Ameesha Patel: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। यह ट्रेलर आज यानी 26 जुलाई रिलीज हुआ है। मुंबई में धूम-धाम से मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढोल पर तारा और सकीना ने किया डांस

    सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सनी देओल और अमीषा पटेल का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में स्टार एक ट्रक के सामने खड़े होकर फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। जैसे ही ढोल बजने लगा, सनी और अमीषा खुद को रोक नहीं सके और भांगड़ा करने लगे। इस दौरान सनी पाजी कुर्ते पाजामे में नजर आए तो वहीं एक्ट्रेस लाल शरारा पहने नजर आईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    ग्रैंड अंदाज में रिलीज हुआ ट्रेलर

    बता दें, ट्रेलर को एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया, जिसमें अनिल शर्मा, सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, शारिक पटेल, सिमरत कौर, मिथुन, अलका याग्निक, जुबिन नौटियाल और आदित्य नारायण शामिल हुए। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल के तारा सिंह को अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया गया है जो वहां फंसा हुआ है ।

    सनी पाजी ने किया फैंस का शुक्रिया

    फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी पानी ने कहा, "मैं गदर: एक प्रेम कथा के लिए प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं, और मैं आश्वासन देता हूं कि गदर 2 दोगुना एक्शन, इमोशन और मनोरंजन प्रदान करेगा।" निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, "हम एक ऐसी कहानी को वापस लाने के लिए उत्साहित हैं जो देशभक्ति, गहन कार्रवाई, एक दिल छू लेने वाले पिता और बेटे के बंधन और एक प्रेम कहानी का प्रतीक है जो सभी सीमाओं को पार करती है।"