‘छोटा सा रोल दोगे तो…’ Govinda ने क्यों ठुकराई थी देवदास? पत्नी सुनीता अहूजा ने खोला राज
बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कॉमेडी और ड्रामा आधारित फिल्मों में शायद उन्हें कोई टक्कर दे सकता है। शाह रुख खान की फिल्म देवदास में उन्हें भी एक रोल ऑफर हुआ था। हालांकि उन्होंने इस किरदार को करने से साफ मना कर दिया था। अब इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) को उनके शानदार किरदारों के लिए जाना जाता है। जब भी उनकी फिल्मों का जिक्र होता है तो राजा बाबू, कुली नंबर 1, जिस देश में गंगा रहता है और भागम भाग जैसी फिल्मों को याद किया जाता है। हिंदी सिनेमा में सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा के करियर से जुड़े कुछ रोचक किस्से अक्सर सुनने में आते हैं। बड़े पर्दे पर ज्यादातर सभी एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था।
संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने की चाह फिल्मी दुनिया के सभी सितारे रखते हैं, लेकिन गोविंदा ने एक बार उनकी फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया था। जी हां, यह किस्सा देवदास फिल्म से जुड़ा हुआ है और अब सालों बाद इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है।
गोविंदा ने ठुकराई थी देवदास फिल्म
गोविंदा को शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म देवदास (Devdas) के लिए एक ऑफर आया था। किरदार था चुन्नीलाल का जिसे बाद में जैकी श्रॉफ ने किया। अब एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पति ने देवदास फिल्म के लिए ऑफर हुए रोल को किस वजह से ठुकरा दिया था।
इस बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा-
गोविंदा बड़ा एक्टर है वो कोई सेकेंड लीड रोल क्यों करेगा। आप थोड़ी गोविंदा को चुन्नीलाल का रोल दे सकते हैं। उसने नहीं किया उसकी मर्जी और अच्छा किया उसने नहीं किया। उनको ऐसा लगा होगा कि गोविंदा अभी ज्यादा फिल्में नहीं कर रहा है तो हो सकता है इसके लिए तैयार हो जाए।
Photo Credit- Instagram
सुनीता ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, गोविंदा 80 और 90 के दशक का पॉपुलर स्टार रहा है, उसके मन में वह सुपरस्टार वाली बात है। वो ऐसे छोटे रोल नहीं करेगा। उसने तो शराफत से फिल्म के लिए मना किया। मैं उसकी जगह होती तो पता नहीं मेरे मुंह से क्या निकल जाता।
ये भी पढ़ें- Govinda से शादी करना चाहती थीं Raveena Tandon? पत्नी सुनीता आहूजा का ये रिएक्शन कर सकता है सबको हैरान
Photo Credit- Instagram
गोविंदा की अपकमिंग फिल्में
गोविंदा करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दे चुके हैं और अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में एक्टर ने अपनी अपकमिंग मूवीज के बारे में बताया था। उन्होंने तीन फिल्मों का ऐलान किया था। इसमें 'लेन देन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस', पिंकी डार्लिंग्स और बाएं हाथ का खेल जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।