'बस सोनाली ही बच गई...', Govinda को-एक्ट्रेसेस के साथ करते थे फ्लर्ट, पत्नी सुनीता आहूजा ने किया ये खुलासा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बात अपने तलाक की हो या फिर पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वह किसी भी बारे में बोलने से नहीं झिझकती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने गोविंदा के को-एक्ट्रेसेस संग फ्लर्टिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी लाइमलाइट में थे। कपल के तलाक और एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें महीनों तक सुर्खियों में रहीं। कभी-कभी सुनीता आहूजा मजाक-मजाक में पति के फ्लर्टिंग के बारे में भी बेबाकी से अपना बयान दे देती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
हाल ही में सुनीता आहूजा कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) में आईं जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ फुल ऑन-मस्ती की। इस शो को सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) होस्ट कर रहे हैं। सोनाली के साथ सुनीता के पति गोविंदा ने कई फिल्में की हैं। ऐसे में सोनाली और सुनीता ने भी साथ में काफी समय साथ बिताया है। इसी बीच उन्होंने गोविंदा को-एक्ट्रेसेस संग फ्लर्टिंग का जिक्र किया।
गोविंदा की फ्लर्टिंग पर बोलीं सुनीता
सुनीता आहूजा ने शो में कहा, "हमने खूब हंसी-मजाक किया और अतीत के उन सभी मजेदार पलों को याद किया जो आज भी हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। मैंने बताया कि गोविंदा ने भले ही कई लोगों के साथ फ्लर्ट किया हो लेकिन सोनाली ही बच गई। वह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं जिन पर उन्होंने कभी अपना जादू नहीं चलाया।"
यह भी पढ़ें- घर आई मीडिया पर क्यों गुस्साईं Sunita Ahuja? तलाक की खबरों के बीच पति Govinda संग किया गणपति का स्वागत
Photo Credit - Instagram
सुनीता आहूजा ने सोनाली बेंद्रे के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "यहां तक कि गोविंदा ने सोनाली ने आग (मूवी) से पहला ब्रेक दिया था। वह अक्सर कहते थे कि जब मैं छोटी थी, तो मैं उन्हें सोनाली की याद दिलाती थी। उन पलों को फिर से जीना, कुछ अनकही सच्चाइयां साझा करना और गोविंदा-स्टाइल के मनोरंजन का जश्न मनाना वाकई खास था, जो हमेशा से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है। पति पत्नी और पंगा में शामिल होना पुरानी यादों की गलियों में एक खूबसूरत सैर करने जैसा था, जो पुरानी यादों और हंसी से भरपूर था।"
बता दें कि गोविंदा और सोनाली बेंद्रे ने दो फिल्मों में साथ काम किया है- जिस देश में गंगा रहता है और आग।
यह भी पढ़ें- 'मैं पागल हो जाती हूं...' Govinda के मुंह से ये शब्द सुनकर खुशी से झूम उठती हैं Sunita Ahuja
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।