'मैं पागल हो जाती हूं...' Govinda के मुंह से ये शब्द सुनकर खुशी से झूम उठती हैं Sunita Ahuja
सुपरस्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर अफवाहें थीं जिन पर सुनीता ने खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि गोविंदा उन्हें प्यार से क्या बोलेत हैं। सुनीता ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई अलगाव नहीं है और वे साथ हैं। इस जोड़ी के बीच का प्यार और समझ सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सुनीता आहूजा संग रिश्ता टूटने की अफवाहों को लेकर उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी। इसके बाद फाइनली दोनों ने साफ किया कि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। हाल ही में सुनीता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में तलाक की अफवाहों के बारे में खुलकर बात की।
सुनीता आहूजा ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि गोविंदा उन्हें प्यार में क्या बोलते हैं। सुपरस्टार की वाइफ की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है और फैंस दोनों की इस टिप्पणी पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वह प्यार से अपनी वाइफ को ऐसा क्या बोलते हैं, जिससे उन्हें स्पेशल फील होता है।
सुनीता आहूजा को ऐसे स्पेशल फील करवाते हैं गोविंदा
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया कि वैसे तो गोविंदा उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ अलग नहीं करते हैं, लेकिन उनका एक शब्द सुनीता को काफी खास महसूस करवाता है।
यह भी पढ़ें- 'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल
इस बारे में उन्होंने कहा, 'जब वह मुझे प्यार से बस सोना बोल देते हैं, तो मैं पूरी तरह पागल हो जाती हैं। उनकी यह टिप्पणी खासतौर पर कपल को काफी पसंद आ रही है।
सुनीता और गोविंदा की तलाक की चल रही थी अफवाहें
बॉलीवुड की इस पॉपुलर जोड़ी को लेकर तलाक की अफवाहें चल रही थी। सुनीता आहूजा ने इस बारे में पहले भी खुलासा किया था कि वह 12 साल के लंबे समय से अपना जन्मदिन अकेले मनाती आ रही हैं और गोविंदा के ज्यादा बात करने वाले स्वभाव के कारण वह अलग रहते हैं। इन टिप्पणियों के बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलों का दौर तेज हुआ।
38 साल की शादी के बाद इस मशहूर जोड़ी के अलग होने की जानकारी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सुनीता की टीम ने पहले तो वायरल दावों को सही नहीं बताया, लेकिन फिर बाद में एक्टर गोविंदा की टीम ने साफ किया कि 6 महीने पहले ही सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी। खैर, अब सुनीता ने साफ कर दिया है कि उन दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।